"ज्यादा उम्मीद मत रखो...", IPL में Arjun Tendulkar की गेंदबाजी देख Sunil Gavaskar ने दिया चौंकाने वाला बयान
"ज्यादा उम्मीद मत रखो...", IPL में Arjun Tendulkar की गेंदबाजी देख Sunil Gavaskar ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गेंदबाजी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है. रविवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग-11 में अर्जुन  को शामिल किया.

वहीं इस मैच में कप्तान बने सुर्यकुमार यादव ने उनसे पहला ओवर भी करवाया. जिसमें छोटे तेंदुलकर ने सिर्फ4 रन खर्च किए. उनके डेब्यू को लेकर सचिन ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा था. जिसपर सुनील गावस्कर पर्सनल कमेंट कर अर्जुन के करियर पर सचिन को खास सलाह दी है.

Sunil Gavaskar ने अर्जुन के डेब्यू पर सचिन को दी सलाह

Sunil Gavaskar on Hardik Pandya

क्रिकेट की दुनिया में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है. कई बार वह ऐसे बयान भी दे देते हैं जिसकी वजह से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ जाता है. वहीं अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में डेब्यू करने उन्हें यह सलाह दे डाली.

No description available.

सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन के डेब्यू करने पर सोशल मीडिया पर उन्हें नए सफर की शुभकामाए देते हुए लिखा कि आपके पिता के रूप में कोई है जो आपसे प्यार करता है और खेल के प्रति जुनूनी है, मुझे पता है कि आप खेल को वह सम्मान देना जारी रखेंगे जिसका वह हकदार है और खेल आपको वापस प्यार करेगा. वहीं उनकी इस पोस्ट पर र्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सचिन को सलाह देते हुए लिखा,

”प्रिय सचिन, जीवन के स्वर्ण काल को पूरा करने पर आपको कितना शानदार तोहफा मिला है. वसीम-वकार, एम्ब्रोस-वाल्श-बिशप, वार्न-मैकग्राथ, एंडरसन-ब्रॉड, मुरलीधरन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अर्जुन के प्रदर्शन की चिंता जाहिर की. लेकिन किसी तुलना में कुछ भी नहीं होना चाहिए. सफलता और असफलता हमारे हाथ में नहीं है, मेहनत है और अर्जुन ने कर दिखाया है. कृपया उन्हें शुभकामनाएं दें और उन्हें उस खेल का आनंद लेने के लिए कहें. जैसे आपने अपने पूरे करियर में शानदार ढंग से क्रिकेट का आनंद लिया.”

अर्जुन ने पहले मैच में ऐसा किया प्रदर्शन

Arjun Tendulkar 3

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू किया. इस मुकाबले में सभी की निगाहें सचिन के लाडले पर ही ठीकी हुईं क्योंकि फैंस अर्जुन को उतना ही प्यार करते हैं. जितना सचिन को करते थे. इसलिए फैंस ने अर्जुन के पहले मैच के प्रदर्शन पर जमकर तारीफ की है. बता दें कि इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन दिए. हालांकि उन्हें इस दौरान कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि वह आने वाले दिनों अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा देंगे.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की हुई छुट्टी, अब सूर्यकुमार यादव ही रहेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, इस वजह से फ्रेंचाईजी ने उठाया बड़ा कदम

 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...