IND vs SA: अब कप्तान नहीं रहे, तो विराट कोहली के अग्रेशन को मिस कर रहे हैं फैंस, उनके बदले-बदले अंदाज को देखकर हुए निराश

author-image
Mohit Kumar
New Update
Babar Azam ने बनाए हैं टी20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे ज्यादा रन, फिर भी विराट कोहली से रह गए पीछे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। बोलैंड पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया है। इस मैच में के. एल राहुल पहली बार वनडे मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय के बाद सिर्फ बतौर खिलाड़ी पहला मैच खेलने वाले हैं।

टीम इंडिया की Playing XI

पहले मैच में इंडियन टीम ने बड़ी दिलचस्प प्लेइंग XI को उतारा है। वेंकटेश अय्यर को ऑल राउंडर के तौर पर टीम में जगह मिल गई है। लिहाजा टीम इंडिया इस मैच में 6 गेंदबाजी के विकल्प के साथ उतरी है। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की अंतिम ग्यारह में वापसी हुई है।

Team India: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

Virat Kohli को बतौर कप्तान फैंस कर रहे हैं मिस

चार महीने पहले विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की तीनों फॉर्मैट में कप्तानी कर रहे थे। लेकिन अब विराट टीम की साथ सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग XI में शामिल है। विराट कोहली (Virat Kohli) 2016 के बाद पहली बार वनडे टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इस मसले पर ट्विटर यूजर्स के मजेदार ट्वीट्स सामने या रहे हैं।

https://twitter.com/PradipSI/status/1483723020275691528

https://twitter.com/ajain2872/status/1483724190222270465

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli cricket twitter reaction ind vs sa 2022 IND Vs SA ODI match 2022