गाना गाते हुए Virat Kohli का वीडियो हुआ वायरल, ट्रोलर्स ने लिया आढ़े हाथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट मैदान पर भले ही ऑलराउंडर न हो लेकिन असल जिंदगी में वह एक ऑलराउंडर हैं। वह क्रिकेट खेलने के अलावा और भी कई चीजों पर हाथ आजमा चुके हैं। हाल ही में बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में वह सिंगिंग में अपना हाथ आजमाया है। उनके इस वीडियो के शेयर होने बाद से ही ट्रोलर्स ने विराट को अपना निशान बनाया और ट्रोल करना शुरू कर दिया। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां ट्रोलर्स विराट को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ फैंस उन्हे सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli ने सिंगिंग में आजमाया हाथ

virat kohli

अपने सभी ने विराट कोहली को क्रिकेट मैदान पर कई बार छक्के-चौके जड़ते हुए देखा होगा, लेकिन क्या अपने कभी रन मशीन विराट कोहली को गाते हुए सुना है? दरअसल बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर कोहली का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में विराट कोहली को हाथ में माइक पकड़ पुराना गाना गते हुए देखा जा सकता है। गोयनका द्वारा शेयर किए गए इस दो मिनट के लंबे वीडियो में, कोहली मोहम्मद रफी-लता मंगेशकर का गाना 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' गाते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि विराट कोहली ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं है जिन्हे फैंस के सामने उनके लिए गाना गाते हुए देखा गया है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी कुछ गाने रिकॉर्ड किए हैं जो सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं। गोयनका के इस वीडियो के शेयर होने बाद से ही ट्रोलर्स ने विराट को अपना निशान बनाया और ट्रोल करना शुरू कर दिया। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां ट्रोलर्स विराट को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ फैंस उन्हे सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

ट्रोलर्स ने किया Virat Kohli को ट्रोल, तो वहीं कुछ फैंस ने किया सपोर्ट

https://twitter.com/himani2213/status/1510694480260702208

https://twitter.com/I_am___Abhishek/status/1510939189201686529

Fans Trolled Virat Kohli twitter reaction Virat Kohli