Virat Kohli के टेस्ट से संन्यास लेने का इंतजार कर रहे इन 3 खिलाड़ियों के लिए आई खुशखबरी, अब तो टीम इंडिया में हुई वापसी पक्की
Published - 12 May 2025, 04:13 PM | Updated - 12 May 2025, 04:17 PM

Virat Kohli : विराट कोहली ने 12 मई 2025 को 12 बजे अपने 14 साल के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने टेस्ट करियर का अंत किया। वह टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब उन्होंने टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह घोषणा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले की है। ऐसे में सवाल उठता है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनकी जगह बीसीसीआई किसे चुन सकता है। आइए आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो कोहली की जगह फिट बैठ सकते हैं।
Virat Kohli की जगह ले सकते हैं तीन खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद श्रेयस अय्यर पहली पसंद हैं, जिन्हें टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में आजमा सकती है। अय्यर पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। पिछले साल इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने हर जगह रन बनाए। इसके बाद उन्हें वनडे टीम में एंट्री मिली। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी वापस ले लिया।
अब कोहली के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट में भी एंट्री मिल सकती है। उन्होंने कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 24 पारियों में 36 की औसत से 811 रन निकले हैं। अय्यर ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
करुण नायर

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद करुण नायर भी टेस्ट क्रिकेट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि करुण का घरेलू क्रिकेट शानदार रहा है। उन्होंने हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं। यही वजह है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी की चर्चा हो रही है।
रणजी ट्रॉफी सीजन में करुण के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 9 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 49 की स्ट्राइक रेट और 59 की औसत से 863 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 138 रन रहा है।
अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली (Virat Kohli)टेस्ट क्रिकेट में एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। लेकिन उनके जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना जा सकता है। रहाणे इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं और अच्छी फॉर्म में हैं।
यही वजह है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। आईपीएल के 12 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 37.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 61 रन है।
ये भी पढिए : Virat Kohli के संन्यास लेने पर भड़के मोहम्मद कैफ, बताया कब लेना चाहिए था संन्यास
Tagged:
karun nair shreyas iyer team india Virat Kohli Virat Kohli Retirement