चेतेश्वर पुजारा के बाद विराट कोहली का टेस्ट करियर खत्म! यशस्वी जायसवाल नहीं, 20 साल ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
चेतेश्वर पुजारा के बाद Virat Kohli का टेस्ट करियर खत्म! यशस्वी जायसवाल नहीं, 20 साल ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में उनके बल्ले से प्रभावशाली पारी देखने को मिली है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही क्रिकेट के एक प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं। जिसके बाद एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस करने की दावेदारी ठोक दी है।

यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Virat Kohli को रिप्लेस कर सकते है ये खिलाड़ी

Tilak Varma

भारत में इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें वेस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच भिड़ंत जारी है। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर वेस्ट ज़ोन ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ ज़ोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, इस बीच तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने उपयोगी पारी खेल टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाया। वे भले ही बड़े स्कोर की पारी खेलने में नाकाम रहें, लेकिन उनके बल्ले से शानदार शॉट्स देखने को मिले।

दिलीप ट्रॉफी 2023 में मचाया तहलका

Tilak Varma

सलामी बल्लेबाज़ समर्थ आर के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) उतरे। उन्होंने 87 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक सिक्स देखने को मिला। उनकी इस पारी की मदद से टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई। वहीं, तिलक वर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में भी कमाल का रहा था। जिसके वजह से वह सुर्खियों में नजर आए थे। जिसके बाद फैंस उनको टीम में शामिल करने की मांग करने लगे।

वेस्टइंडीज़ सीरीज में मिली जगह

Tilak Varma

गौरतलब है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) की मौजूदा फॉर्म देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह आने वाले समय में विराट कोहली को भारतीय राष्ट्रीय टीम में रिप्लेस कर सकते हैं। क्योंकि किंग कोहली टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हैं और उनके संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में ये क्रम खाली हो जाएगा।

ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले तिलक वर्मा उनकी जगह ले सकते हैं। इसी के साथ बता दें कि तिलक वर्मा का चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में हुआ है।  3 अगस्त से 13 अगस्त तक ये सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli indian cricket team Tilak Varma WI vs IND 2023