Virat Kohli: टी-20 विश्व कप का आयोजन इस बार संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने वाला है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम भी मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियां ज़ोरों शोरों के साथ कर रही है. बीसीसीआई भी युवा खिलाड़ियो को आगामी इवेंट के लिए मौका देना चाहेगी. ऐसे में युवा खिलाड़ी भी अपने तैयारियों को पुख्ता करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट में विराट कोहली के एक साथी खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. विराट ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 में अपनी टीम आरसीबी में खूब मौके दिए हैं.
Virat Kohli के साथी ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए ठोका दावा
दरअसल इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 का आयोजन हो रहा है, जिसमें 11 दिसंबर को विदर्भा और कर्णाटक के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कर्णाटक की ओर से हिस्सा लेते हुए विजय कुमार वैशाक ने कमाल की गेंदबाज़ी की. उनकी वजह से कर्णाटक की टीम ने ये मुकाबला असानी के साथ जीत लिया. अब ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपने दावे को मज़बूत किया है.
विदर्भा के बल्लेबाज़ों के खिलाफ खोला मोर्चा
इस मैच में कर्णाटक के तेज़ गेंदबाज़ विजय कुमार वैशाक (Vijaykumar Vyshak) ने अपने 8.5 ओवर 44 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 4.98 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. कर्णाटक की जीत में उनका अहम योगदान रहा. उनकी घातक गेंदबाज़ी के आगे विदर्भा 173 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में कर्णाटक ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. अगर विजय कुमार ऐसे ही लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप 2024 की टीम में जगह बना सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 7 मैच में 9 विकेट अपने नाम किए थे.
शानदार रहा है घरेलू करियर
26 साल के विजय कुमार ने कर्णाटक के लिए अब तक 12 प्रथम श्रेणी मैच में 47 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 19 लिस्ट A मैच में उन्होंने 29 बल्ल्बाज़ों को पवेलियन लौटाया है. वहीं 26 टी-20 मैच में उन्होंने 38 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच