6,6,6,4,4,4... विराट कोहली के दोस्त ने मचाया कोहराम, विजय हज़ारे में थोक डाला तूफ़ानी शतक, अकेले दम पर RCB को जीताएगा ट्रॉफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli के दोस्त ने मचाया कोहराम, विजय हज़ारे में थोक डाला तूफ़ानी शतक, अकेले दम पर RCB को जीताएगा ट्रॉफी

Virat Kohli:  विजय हज़ारे ट्रॉफी में आए दिन कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे है. टूर्नामेंट में लगभग 38 टीमों ने हिस्सा लिया है. विजय हज़ारे में कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन सिलेक्टरों को खासा प्रभावित कर रहे हैं. 1 दिसंबर को गोवा बनाम नागालैंड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने विरोधी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है. अब उनकी पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Virat Kohli के साथी खिलाड़ी का जलवा

publive-image

गोवा और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले में सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai)ने इस मैच में घातक बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मैच में मेघालय के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया.  अपनी पारी के दौरान सुयश प्रभुदेसाई ने 81गेंद में 132 रनों की पारी खेली. इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके दर्ज हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने 162.96 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उनके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया, जिसकी वजह से गोवा ने 383 रन बनाए थे.

आरीसीबी से खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई

publive-image

आईपीएल 2022 में उन्हें आरीसीबी ने 30 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उन्होंने आईपीएल 2022 में 5 मैच में 13.40 की औसत के साथ 67 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 8.75 की औसत के साथ 35 रनों को अपने नाम किया है. उनका आईपीएल करियर बेहद ही खराब रहा है. हालांकि उन्होंने विजय हज़ारे में तूफानी शतक जड़ कर आईपीएल 2024 के लिए हुंकार भर दी है.

कैसा रहा है करियर

Suyash Prabhudessai (2)

सुयश प्रभुदेसाई ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 26 प्रथम श्रेणी मैच में 42.86 की औसत के साथ 1629 रन बनाए हैं. इसके अलावा 44 लिस्ट A मैच में उन्होंने 26.64 की औसत के साथ 1035 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 46 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 27.28 की औसत के साथ 873 रन बनाए हैं. घरेलू टूर्नामेंट में उनके नाम 2 शतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ा, सदमे में क्रिकेट फैंस

Virat Kohli RCB Suyash Prabhudessai Vijay Hazare Trophy 2023/24