Virat Kohli: इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला क्वार्टरफाइनल मैच बंगाल और हरियाणा के बीच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी ने हरियाणा के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली और शानदार शतक जमा दिया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के सभी गेंदबाज़ों के ओवर में रन बनाए. अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है. हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन अगामी सीज़न से पहले उन्होंने अपने दावे को मज़बूत कर लिया है. उन्हें आगामी सीज़न के लिए आरसीबी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Virat Kohli के साथी खिलाड़ी ने बरपाया कोहराम
दरअसल 11 दिसंबर को विज़य हज़ारे ट्रॉफी 2023 में हरियाणा और बंगाल के बीच मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मैच में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी किया. हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया. इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के पूर्व साथी खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद ने शानदार शतक जड़ दिया और बंगाल को एक मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया. उनकी पारी की बदौलत बंगाल ने इस मैच में 225 रन बनाए थे.
तूफानी शतक ठोक शाहबाज ने खास अंदाज में मनाया जश्न
5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शाहबाज़ अहमद ने ज़िम्मेदारी पारी खेली. उन्होंने 118 गेंद में 100 रन बनाए. इस दौरान घातक ऑलराउंडर ने 4 छक्के के अलावा 4 चौके अपने नाम किए. अपनी पारी में उन्होंने 84.74 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. हालांकि अंत में राहुल तेवतिया ने उन्हें आउट कर पवेलिन की राह दिखाई. बता दें कि शाहबाज़ कई सालों से विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें आईपीएल 2024 के लिए टीम से रिलीज़ कर दिया गया है.
A fantastic fighting 💯 from Shahbaz Ahmed 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/Ife9ABthHS#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6SadrpZ0ES
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2023
कैसा रहा है करियर
शाहबाज़ अहमद ने बंगाल की ओर से 28 प्रथम श्रेणी मैच में 42.13 की औसत के साथ 1559 रन बनाए हैं. इसके अलावा 49 लिस्ट A मैच में 36.88 की औसत के साथ 922 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 81 टी-20 मैच में उन्होंने 22.54 की औसत के साथ 834 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी मैच में उनके नाम 87 विकेट हैं. लिस्ट A में 61, जबकि टी-20 में 54 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच