Virat Kohli: आईपीएल 2024 में अब लगभग 3 से 4 महीने का समय बचा है, जिसके लिए सभी फ्रेचांइजियां तैयारियों में जुट चुकी है. कई स्टार खिलाड़ी इस बार अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेजर्स बैंगलौर एक ऐसी टीम है, जो अब तक एक भी आईपीएल टाइटल को अपने नाम नहीं कर सकी है. हालांकि आरसीबी अपने खेमे में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जो साल 2024 का टाइटल दिलाने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli)के सपने को पूरा करने के लिए वन मैन आर्मी का किरदार भी प्ले कर सकता है...
Virat Kohli के सपने को कर सकता है साकार
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है. पहली बार ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि दुबई में होगा. सभी 10 फ्रेंचाइज़ी की नज़रें मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई हैं. वहीं आरीसीबी भी अपने खेमे में एक बेहतर खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जो विराट कोहली के 16 साल के सपने को सच कर सकता है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की, जिन्होंने मिनी ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन किया है. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. अगर आरीसीबी पैट कमिंस को अपने खेमे में शामिल कर लेती है ते वे टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
विश्व कप 2023 में कर चुके हैं साबित
विश्व कप 2023 में पैट कमिंस ने शानदार कप्तानी के अलावा अपने खेल का भी हुनर दिखाया. उनहोंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी अहम किरदार प्ले किया. नंबर 8 पर वे आक्रामक होकर भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. ऐसा उन्होंने कई बार विश्व कप में दिखाया. इसके अलावा वे अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाज़ो के घुटने टेकते हुए नज़र आए थे और 15 विकेट अपने नाम किया था. इस लिहाज़ से वे आरसीबी के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं.
आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव
साल 2015 में पैट कमिंस ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. हालांकि अब तक वे केवल 5 ही सीज़न में हिस्सा ले पाए हैं. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 42 मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह