विराट कोहली को मिला पाक के खिलाफ अर्धशतक जड़ने का शानदार ईनाम, ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम एशिया कप से भले ही बाहर होने की कगार पर आ गई हो, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेलकर एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. किंग कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. मगर अब वो धीरे-धीरे खराब फॉर्म के जाल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि ICC द्वारा जारी कि गई टी20 मेन्स प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है. चलिए जानते हैं कि विराट टी20 में रैंकिंग में किस पायदान पर है?

Virat Kohli टी20 रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंचे

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे है. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: 35 और 60 और हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारियां खेली. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. इस लिहाज से कह सकते हैं पूरी तरह तो नहीं, लेकिन उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं.

उनके इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के कोच ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खुशी का इजहार करते हुए कहा था कि वो जल्द ही पूरी तरह अपने पुराने रंग में नजर आ सकते हैं. वहीं हाल ICC ने टी20 मेन्स प्लेयर रैंकिंग जारी की है. जिसमें विराट कोहली 542 अंकों के साथ 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

जबिक कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 1 अर्धशतक जड़ा था. जिसके चलते वो 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अगर वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा बरकरा है, वो इस प्रारूप में चौथे नबंर पर है. जबकि रोहित शर्मा उनसे पीछे हैं

बाबर का छिना ताज और सूर्यकुमार का टूटा सपना

Suryakumar

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लंबे समय से टी20 प्रारूप में नंबर-1 चल रहे थे, लेकिन ICC के ताजा आकड़ों के मुताबिक उन्हें बड़ा झटका लगा है. बता दें कि उनके ही जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने उनसे नंबर-1 का ताज छीन लिया है. मोहम्मद रिजवान T20I क्रिकेट में 915 अंको के साथ नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

वहीं भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुर्यकुमार को सपना टूट गया है. हालांकि सूर्याकुमार टॉप-10 में बराकरार है. वो एक पायदान निचे खिसकर 775 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है. जबकि बाबर दूसरे और एडम मार्करम तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Rahul Dravid icc Rohit Sharma babar azam Suryakumar Yadav Mohammed Rizwan