भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इतना ही नहीं वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी अब तक खिताबी जीत नहीं दिला सके हैं। जिसके चलते कई बार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। अब इसी क्रम में पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी विराट की कप्तानी पर टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने ये तो कहा है कि विराट नंबर-एक कप्तान हैं, लेकिन साथ ही ट्रॉफी ना जीतने वाली पर भी राय दी है।
ICC ही नहीं IPL में भी नहीं जीती Virat Kohli ने ट्रॉफी
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना अपने बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। अब इसी क्रम में अब उन्होंने Virat Kohli की कप्तानी को लेकर भी टिप्पणी की है। 'न्यूज 24 स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा,
"मुझे लगता है कि वह नंबर वन कप्तान हैं। उनके रिकॉर्ड यह बताते हैं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। मुझे लगता है कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल तक नहीं जीता है। मेरे हिसाब से उनको थोड़ा टाइम देना चाहिए।"
फाइनल तक पहुंचना नहीं होता आसान
भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से भारत कोई भी खिताबी जीत नहीं दर्ज कर सका है। मगर कई बार टीम नॉकआउट मुकाबलों तक पहुंची है। अब बैक टू बैक 3 आईसीसी इवेंट खेले जाने हैं, जिसमें Virat Kohli की कप्तानी वाली टीम खिताब जीतने का प्रयास करेगी। मगर रैना का मानना है कि फाइनल तक पहुंचना भी आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा,
"एक के बाद एक लगातार दो से तीन वर्ल्ड कप होने हैं, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर विश्व कप। फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होता है, कभी-कभी आप कुछ चीजें मिस कर जाते हैं।"
बल्लेबाजी में रह गई कमी
भारत को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारत के बल्लेबाज मैच में पहली पारी में 217 व दूसरी पारी में 170 के स्कोर तक ही पहुंच सके। परिणामस्वरूप 8 विकेट से खिताबी जीत दर्ज करने से चूक गया। इस बड़ी हार को लेकर रैना ने कहा,
"डब्ल्यूटीसी का फाइनल इसका एक उदाहरण है। लोगों ने कहा कि यह कंडीशंस की वजह से हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बैटिंग में कुछ कमी रही। बड़े बल्लेबाजों को पार्टनरशिप करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए।"