टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी आक्रामकता के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। ना केवल वह अपनी पारियों का बल्कि गेंदबाजों के विकेट भी जमकर सेलिब्रेट करते हैं। उनकी आक्रामकता के कई वीडियो व जिफ सोशल मीडिया पर आपको देखने को मिल जाएंगे। मगर अब जिस तरह से वसीम जाफर ने विराट के एक जिफ का इस्तेमाल किया है, वह देखकर यकीनन आप हसंते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। जी हां, जिफ के जरिए उन्होंने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भारत से खिलाने की बात कह दी है।
Ben Stokes को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते हैं जाफर
😉 https://t.co/BTycX0bIc6 pic.twitter.com/h3JzHDmUEU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 23, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपने सटीक और मजेदार ट्वीट्स के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। भारतीय खिलाड़ियों व टीम के लिए बोलने वालों को ट्रोल करने से लेकर वह कोड्स में अपनी बात कहने में माहिर हैं। अब इसी क्रम में उनका एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
बात कुछ ऐसी है कि मशहूर वेबसाइट विजडन इंडिया ने ट्विटर पर एक सवाल किया कि, 'अगर क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय ट्रांसफर की अनुमति मिले, तो आप कौनसे खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम में देखना पसंद करेंगे।' इस पर जाफर ने जवाब में कोहली की जिफ वाली क्लिप शेयर की, जिसमें उनके होठ से ऐसे शब्द निकल रहे हैं, जो बेन स्टोक्स का नाम भी उजागर करते हैं। जाफर का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
मैदान पर आक्रामक रहते हैं Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनियाभर में अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर हैं। उनकी बल्लेबाजी में तो आप आक्रामकता देख ही सकते हैं, इसके अलावा कोहली मैदान पर भी खुद को व्यक्त करना पसंद करते हैं। मैदान पर यदि कोहली हैं, तो कैमरा उनसे हट ही नहीं पाता, क्योंकि वह कुछ ना कुछ रिएक्शन देते रहते हैं।
गेंदबाजों के विकेट को वह गेंदबाजों से भी अधिक सेलिब्रेट करते हैं, जो कहीं ना कहीं गेंदबाजों को और अधिक आत्मविश्वास देता है। हाल ही में टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो कई बार कोहली से पूछ चुके हैं कि ये मेरा विकेट है या आपका?