टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से उम्मीद लगाई जा रही है कि वो आगामी एशिया कप 2022 खोया हुआ फॉर्म वापिस हासिल कर लेंगे, क्योंकि विराट के बल्ले से पिछले 3 सालों से कोई शतकीय पारी नहीं देखी है. फैंस को उम्मीद है कि एशिया कप में किंग कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे.
वहीं कोहली इस खास मौके पर बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. हालांकि खराब फॉर्म के चलते का उन पर काफी छिंटा कसी की गई थी. जिस पर विराट ने पलटवार करते हुए अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जबाव दिया है.
Virat Kohli ने आलोचकों दिया करारा जवाब
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने पिछले 1000 दिनों से भी ज्यादा समय से कोई सेंचुरी नहीं लगाई है. उन्होंने अपना पिछला मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था, जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 20 रन था. ऐसे में फैंस और आलोचकों के मन में उनकी फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल चल रहे होंगे. क्या किंग कोहली एशिया कप में अपने पुराने अवतार में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं. हालांकि उन्हें अपनी हालिया फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट ने स्टार स्पोटर्स के शो गेम प्लान में कहा,
"इंग्लैंड में जो हुआ वह एक पैटर्न था, यह कुछ ऐसा था जिस पर मैं काम कर सकता था, कुछ ऐसा जिसे मुझे दूर करना था. अभी ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे आप यह कह सकें कि यहां समस्या हो रही है. इसलिए मेरे लिए वास्तव में प्रक्रिया करना आसान है, क्योंकि मुझे पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. कई बार जब मुझे लगने लगता है कि लय वापस आ गई है तो मुझे पता चलता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं.''
क्या एशिया कप में गरजेगा कोहली का बल्ला?
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी विश्व भर में फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी हैं. इस लिए विराट से एशिया कप में और खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मदें होगी. विराट पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में उनके पास फॉर्म में वापसी का सुनहरा मौका होगा.
कोहली ने IPL में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने आईपीएल 2022 की 16 पारियों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाने में सफल रहे थे. कोहली ने पिछले 3 सालों में कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. यह उनके गिरते फॉर्म को दर्शाता है.