Virat Kohli: भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी अफगानिस्तान को हरा दिया. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों का जोरदार प्रदर्शन रहा, जिसमें यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे के विस्फोटक अर्धशतकों की मदद से भारत ने 173 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)की पारी के एक वाकया इस समय चर्चा में है. उन्होंने अपनी पारी एक ऐसा थप्पड़ शॉट लगाया, जिसे देखकर पाकिस्तान के खिलाफ हुए 2022 वर्ल्ड कप मैच की यादें ताजा हो गई है.
Virat Kohli ने नवीन को जड़ा शॉट
दरसअल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली(Virat Kohli) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सिर के ऊपर से छक्का लगाया था. विराट ने उस गेंद पर सामने की ओर छक्का जड़ दिया. उस शॉट को शॉट ऑफ द सेंचुरी की उपाधि भी मिली थी. इसी कड़ी में भारतीय स्टार बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही शॉट खेला, जोरदार शॉट लगाया जो बाउंड्री के लिए चला गया. कोहली द्वारा खेला गया वह शॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
#KingKohli in his element 👑
— Sports18 (@Sports18) January 14, 2024
The master of chases played a stunning cameo in the 2nd #INDvAFG T20I - LIVE on #JioCinema, #Sports18 & ColorsCineplex.#IDFCFirstBankT20ITrophy #JioCinemaSports #GiantsMeetGameChangers pic.twitter.com/VFvA8uBZkY
शॉट खेलने के बाद संतुष्ट दिखाई दिए कोहली
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली(Virat Kohli) ने नवीन उल हक के ओवर में सीधा शॉट लगाते है. लेकिन बाउंड्री के लिए जाने के बावजूद विराट परेशान दिखे. ऐसा इसलिए क्योकि स्ट्रोक पर गेंद में पर्याप्त उछाल नहीं था. इस कारण से गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी.
हाथ में बल्ला घूमने और गेंद को ठीक से हिट नहीं कर पाने के कारण वह शॉट चौके के लिए जाता है. कैमरे में जब विराट के तरफ घूमता है तो वह बाउंड्री से संतुष्ट दिखाई नहीं देते हैं. शॉट खेलने के बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी, वह निराश नजर आ रहे थे क्योंकि उनसे छक्का मारने की उम्मीद थी.
Virat Kohli ने खेली तूफानी पारी
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) नवंबर 2022 के बाद टी20 टीम में वापसी की . 14 महीने बाद वापसी के बाद कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली ने अपने पहले ही मैच में अपने इरादे साफ कर दिये. उन्होंने संकेत दिया कि वह विश्व कप के लिए तैयार हैं.