yuvraj singh said only rinku singh can replace me

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. युवी ने लंबे समय तक भारत के लिए मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी उपयोगी थे. उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया को अब तक कोई युवी कि तरह धांसू खिलाड़ी नहीं मिल पाया है. लेकिन भारतीय टीम को अब युवराज जैसा एक और खिलाड़ी मिल गया है, जिसका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवी खुद भी इस खिलाड़ी में अपनी झलक देखते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

Yuvraj Singh ने इस खिलाड़ी को बताई अपनी झलक

Yuvraj Singh

 

दरअसल, मौजूदा क्रिकेट टीम में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जिस खिलाड़ी में अ अपनी झलक देखते हैं. वह कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश से आने वाली युवा नई सनसनी रिंकू सिंह हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. जब युवी से पूछा गया कि आप बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाते थे. फिलहाल ये जिम्मेदारी रिंकू ने ली है. इस युवा बल्लेबाज के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आप रिंकू को अपने योग्य उत्तर के रूप में देख रहे हैं?

“केवल रिंकू सिंह ही मेरी जगह ले सकता है”- युवराज

'वो मुझे मेरी याद दिलाता है..', युवराज सिंह ने इस युवा खिलाड़ी को बताया अपना रिप्लेसमेंट, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
Rinku Singh

इसके जवाब में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा,

“अगर मेरी जगह कोई ले सकता है तो वो सिर्फ रिंकू सिंह ही होंगे. उसे किसी सुधार की जरूरत नहीं है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में जो भी जरूरी होता है, वह करते हैं वह बीच के ओवरों में तेजी से दौड़ते हैं और जरूरत पड़ने पर पारी को आगे बढ़ा सकते हैं. मेरे हिसाब से उन्हें तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए. उन्हें सिर्फ टी20 क्रिकेट तक सीमित नहीं रहना चाहिए.”

रिंकू भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का खिलाड़ी है- युवराज सिंह

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आगे कहा,

“वह शायद मौजूदा समय में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. वह मुझे मेरी याद दिलाता है, वह जानता है कि कब आक्रमण करना है, कब स्ट्राइक रोटेट करना है और वह दबाव में अविश्वसनीय रूप से चतुर है. वह हमें मैच जिता सकते हैं. मैं उस पर दबाव नहीं डालना चाहता, लेकिन मैं वास्तव में मानता हूं कि उसके पास वह करने का कौशल है जो मैं करता था एक फिनिशर बनने के लिए – जो नंबर 5 या 6 पर अच्छा करता है.”

रिंकू सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया

गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने इस साल आईपीएल समेत भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. सबसे पहले आईपीएल में उनके तूफानी प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाई. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में भी यही प्रदर्शन जारी रखा. 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

वह पारी को चलाने के साथ-साथ मैच को फिनिश करने की भी क्षमता रखते हैं. वह फील्डिंग में भी बेहतरीन हैं. रिंकू सिंह के इस प्रदर्शन से इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं.

ये भी पढें : 6,6,6,6,6,4,4,4…., RCB ने जिसे समझा नालायक, उसी ने लगाई पाकिस्तान की लंका, 180 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले इतने रन