विराट कोहली की बहन ने एशिया कप 2024 में काटा भौकाल, गेंद से किया कमाल, सिर्फ 10 रन देकर झटके विकेट पर विकेट

Published - 26 Jul 2024, 10:54 AM

Renuka Singh , Asia Cup 2024, bangladesh women's cricket team , Indian women's cricket team , IND w...

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां वे मेजबान टीम के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने जा रहे हैं। यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने जा रही है, जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते नजर आने वाले हैं। लेकिन उनके मैदान में उतरने से पहले ही उनकी बहन ने मैदान पर कहर बरपा दिया है। उन्होंने एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिये।

Asia Cup 2024 सेमीफाइनल में विराट की बहन ने मचाया भौकाल

  • मालूम हो कि एक तरफ टीम इंडिया के पुरुष खिलाड़ी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं।
  • वहीं भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भी श्रीलंका में हैं, जहां वे एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) के मैच खेल रही हैं।
  • इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन उच्च दर्ज का रहा और बांग्लादेश की कमर तोड़कर रख दी।
  • सेमीफाइनल के इस अहम मैच में महिला भारतीय टीम की तेज गेंदबाज और आरसीबी के लिए खेलने वाली विराट कोहली की मुंह बोली बहन रेणुका ठाकुर सिंह ने कहर बरपाया है।

रेणुका सिंह ने गेंद से उगली आग

  • रेणुका सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में एक ओवर मेडन भी फेंका।
  • इतना ही नहीं, एशिया कप 2024 ( Asia Cup 2024) के सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाज रेणुका ने अपने ओवर में 20 डॉट बॉल फेंकी।
  • यानी उनकी 20 बॉल पर बल्लेबाज 1 भी रन नहीं बना सके। इसके अलावा उनका इकॉनमी रेट 2 का रहा।
  • इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि सेमीफाइनल के इस अहम मुकाबले में रेणुका ने कितनी खतरनाक गेंदबाजी की है।

बांग्लादेश 80 रन पर ही सीमट गई

  • अगर एशिया कप 2024 ( Asia Cup 2024) के भारत बनाम बांग्लादेश के सेमीफाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • उनका पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ।
  • क्योंकि बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर भारत को सिर्फ 80 रनों का लक्ष्य दिया है।
  • अहम मैच में आसान लक्ष्य मिलना भारत के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि इसे जीतकर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

ये भी पढ़ें: संजू के बाद उनके दोस्त का भी करियर बर्बाद करेंगे रोहित शर्मा, किसी भी हाल में नहीं देंगे ODI में खेलने का मौका

Tagged:

bangladesh women's cricket team asia cup 2024 Indian Women's Cricket Team Renuka Singh womens asia cup 2024 IND W vs BAN W
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.