ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री के पहुंचा विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला, खुद जयशंकर ने खास तोहफा देकर मिलाया हाथ

Published - 10 Oct 2022, 01:31 PM

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री के पहुंचा विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला, खुद जयशंकर ने खास तोहफा देकर...

Virat Kohli: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा की। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स को उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का साइन किया हुआ एक बल्ला भेंट किया। जिसे देखने के बाद तो कंगारू देश के रक्षा मंत्री भी हैरान रह गए। इस खास तोहफे को स्वीकार करने के बाद इसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलिया के उप- प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने दी है। साथ ही भारतीय विदेश मंत्री को खास अंदाज में धन्यवाद भी कहा है।

मार्ल्स ने विदेश मंत्री जयशंकर को कहा- धन्यवाद

Image

भारतीय विदेश मंत्री से मिले इस तोहफे से जुड़ी एक तस्वीर अपने ऑफिश्यल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए मार्ल्स ने कैप्शन में लिखा,

"कैनबरा में डॉ. एस. जयशंकर की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। कई चीजे हैं जो हमें बांधती हैं. जिसमें क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार भी शामिल है। आज उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) का साइन किया बल्ला देकर मुझे चौंका दिया।"

एस. जयशंकर द्वारा दिए हुए इस तोहफे की तस्वीर में देख सकते हैं कि यह भारत के पूर्व कप्तान (Virat Kohli) का साइन किया गया एमआरएफ-ब्रांडेड बल्ला है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताई खुशी

Image

इस बीच भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने भी मार्ल्स के साथ अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं। जयशंकर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"डीपीएम और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से मिलकर खुशी हुई। क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारा बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक सुनिश्चित करता है।"

पायने को किया बैट भेंट

Image

इस साल की शुरुआत में जयशंकर ने अपने तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की यात्रा के दौरान कोहली (Virat Kohli) द्वारा साइन किया एक बैट उपहार में दिया था। जयशंकर फरवरी में क्वाड विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी की उपस्थिति में पायने को बल्ला उपहार में दिया था।

Tagged:

Virat Kohli