विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी संन्यास ना लेकर इन 3 खिलाड़ियों को दिया झटका, नंबर-3 की जगह हड़पने को थे तैयार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास ने लेने से फैंस खुश हैं, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों को झटका लगा है।

author-image
CA New Staff
New Update
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी संन्यास ना लेकर इन 3 खिलाड़ियों को दिया झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट से संन्यास का ऐलान करेंगे, ये लगभग तय माना जा रहा था। जिस तरह से खिलाड़ी ने देश को टी-20 विश्वकप में जीत दिलाई और युवाओं को मौका देने की बात कहकर उन्होंने टी-20 रिटायरमेंट ली, वैसे ही विराट वनडे को भी अलविदा कह देंगे, ये कहा जा रहा था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट के संन्यास न लेने के फैसले से जहां एक तरफ फैंस काफी खुश हैं, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। ये तीनों युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह हासिल करने के प्रयास में थे। लेकिन ऐसा हो न सका। कौन है ये खिलाड़ी, जानिए पोस्ट में ...

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) के टी-20 में रिटायरमेंट लेने के बाद तिलक वर्मा ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने तेजी से रन भी बनाए हैं। जिसके बाद वो वनडे टीम में नियमित जगह का ख्वाब देख रहे थे। लेकिन नंबर-3 की जगह के लिए विराट कोहली पहले ही टीम में मौजूद हैं। ऐसे में कोहली के संन्यास की खबर ने खिलाड़ी के मन में उम्मीद जगाई थी। लेकिन जाहिरतौर पर अब ऐसा होना मुमकिन नहीं है। जिससे तिलक को बड़ा झटका लगा है। बता दें, तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए 25 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 749 रन बनाए हैं।  इसमे 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। खिलाडी़ का प्रदर्शन टीम के लिए बेहद शानदार रहा है। जबकि उन्हें वनडे में सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला है। उसके बाद वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

रियान पराग

रियान पराग टीम इंडिया

टी-20 में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को हैरान करने वाले 23 साल के रियान पराग को भी विराट कोहली (Virat Kohli) की रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में मौका मिल सकता था। लेकिन अब उन्हें नियमित जगह के लिए इंतजार करना होगा। रियान पराग ने टीम इंडिया के लिए 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट हासिल किए है। जबकि खिलाड़ी को एक ही वनडे खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए है। लेकिन रियान के पास आईपीएल के अच्छा अनुभव है। आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1173 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। 

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया

टीम इंडिया से लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल भी विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट के बाद ही टीम इंडिया में अपनी नियमित जगह बना सकते हैं। खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से दिग्गजों की वाहवाही बटोर रखी है। यशस्वी जायसवाल 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 10 हाफ सेंचुरी और 4 सेचुरी की मदद से 1798 रन बना डाले हैं। वहीं, खिलाड़ी को 23 टी-20 खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 723 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन यशस्वी जायसवाल को सिर्फ एक ही वनडे खेलने का मौका मिला है। नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था। लेकिन अब इस फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने के लिए खिलाड़ी को लंबा इंतजार करना पड़ा सकता है। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 खेलने जाएगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में 6 स्पिनर को मौका

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में क्या है RCB की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी, कितनी है ट्रॉफी जीत की तैयारी, यहां जानिए...

Virat Kohli Riyan Parag Tilak Verma Yashasvi jaisawal