भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपने आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट या स्टोरी शेयर कर रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार यानी 20 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक क्वोट शेयर किया है। जिसको देखने के बाद फैंस के दिल में तरह-तरह के सवाल खड़े उठने लगे। आइए विस्तार में जानते हैं इस बारे में....
Virat Kohli के इस पोस्ट ने मचाई खलबली
विराट कोहली (Virat Kohli ) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जोकि आध्यात्मिक शिक्षक, फिलॉसफर और डायरेक्ट पाथ के प्रस्तावक रूपर्ट स्पिरा का है। दरअसल, रूपर्ट स्पिरा ने अपनी किताब का एक क्वोट शेयर किया था, जिसको विराट कोहली ने अपनी स्टोरी पर पोस्ट कर दिया।
इस पोस्ट में लिखा था कि, "प्रेम हमारे साझा होने की पहचान है।" इसको शेयर करते हुए उन्होंने दिल के एमोजी का भी इस्तेमाल किया है। हालांकि, उन्होंने यह क्वोट किसके लिए पोस्ट किया है ये कह पाना काफी मुश्किल है। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे से पहले उनकी इस स्टोरी ने खलबली मचा दी है।
यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों विराट कोहली को एक बार फिर बना देना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान
Virat Kohli होंगे वेस्टइंडीज के लिए रवाना!
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाने वाली है। 12 जुलाई से 13 अगस्त तक दोनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों को विंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मैच और पांच टी20 मैच खेलने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए वेन्यू और तारीखों का ऐलान के दिया है लेकिन वेस्टइंडीज जाने वाले खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, कहा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli ) का टेस्ट और वनडे सीरीज खेलना तय है।