IND vs NZ: बढ़ता जा रहा विराट कोहली की आउट होने पर विवाद, अब शेन वार्न ने बताया आउट थे या नॉट आउट

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli, shane warne

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में गिरा Virat Kohli का विकेट अब विवाद बन चुका है। कोहली को LBW आउट देने को लेकर क्रिकेट फैंस से लेकर कई पूर्व खिलाड़ी भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने भी अपनी राय रखते हुए विराट को नॉटआउट करार दिया है। इससे पहले माइकल वॉन ने भी कोहली के आउट के फैसले को गलत ठहराया था।

Virat Kohli नहीं थे आउट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भले ही टीवी अंपायर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ LBW के फैसले को नहीं पलटा। लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर कोहली का विकेट एक मुद्दा बन चुका है। जिसपर एक के बाद एक दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसी क्रम में शेन वॉर्न का मानना है कि कोहली आउट नहीं थे। कोहली को मैदानी अंपायर ने पगबाधा आउट करार दिया था क्योंकि बल्ला और पैड गेंद के बहुत करीब लग रहे थे। वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वह बिल्कुल आउट नहीं था। हम अक्सर तकनीक और उसके सटीक इस्तेमाल की बात करते हैं। समस्या तकनीक को समझने में है। यहां गेंद बल्ले को टकराकर गई थी।'

माइकल वॉन ने भी नहीं माना कोहली को आउट

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी Virat Kohli को LBW दिए जाने वाले फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट शेयर करते हुए कोहली को नॉटआउट बताया था। हालांकि इस बीच भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सामने आकर थर्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया है। उनका कहना है कि वीरेंद्र शर्मा ने रूल बुक के हिसाब से फैसला लिया है।

यहां देखें Virat Kohli का वीडियो

WATCH IT YOURSELF FROM 0:02#IndvsNZtest #INDvNZ pic.twitter.com/7JGKi0yMaa

— Uday (@notfinished18) December 3, 2021

Virat Kohli Michael Vaughan Shane Warne team india vs new zealand