Virat kohli: दो सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) का बल्ला शांत चल रहा है। उनके 100वें टेस्ट मुकाबले के दौरान उनके फैंस के मन में यह उम्मीद जगी थी कि वह इस मुकाबले में अपना 71वां शतक जड़ेंगे। लेकिन इस मैच में भी उनके फैंस को निराशा ही हाथ लगी। भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि विराट (Virat kohli) इस मुकाबले में भी 42 या उससे कम रनों की पारी खेलते हैं तो उनकि छह साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
Virat kohli को खेलनी होगी 42 रन से ज्यादा की पारी
पिछले दो सालों से 33 वर्षीय विराट कोहली (Virat kohli) का प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा है। विराट के फैंस उनके 71वें शतक को देखने के लिए तरस गए हैं। अपनी इस खराब फॉर्म के चलते वह कई दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचनाओं का निशाना बन रहे हैं। बता दें कि, यदि विराट लंका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में यदि 42 या इससे कम का स्कोर बनाते हैं तो, लगभग 6 साल में पहली बार उनका टेस्ट औसत 50 से नीचे चला जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डे-नाइट खेला जाएगा। मौजूदा समय में विराट (Virat kohli) का टेस्ट में औसत 50.35 है. विराट को टेस्ट में शतक लगाए 838 दिन हो गए हैं। कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में बनाया था। उसके बाद से कोहली की औसत में गिरावट आई है।
52वें टेस्ट में 50 के औसत पर पहुंचे थे Virat kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) ने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 52वां टेस्ट मुकाबला खेल था। इस मुकाबले में विराट (Virat Kohli) का औसत 50 का था। तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 235 रन की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद साल 2019 में पुणे में हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मुकाबले में 258 रन की कातिलाना पारी खेली थी।
इस मुकाबले में कोहली ने अपने करियर की बेस्ट बल्लेबाजी औसत 55.10 हासिल की थी। लेकिन धीरे-धीरे विराट की औसत नीचे जा रही है। कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाकर आउट हुए थे।