भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कई वाकये सामने आ चुके हैं. चौथे दिन का खेल टीम के लिए बेहद खराब रहा. विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सलामी बल्लेबाज और टॉप ऑर्डर फेल हो गए. उम्मीद के मुताबिक जिस तरह की शुरूआत की भारत को जरूरत थी वो टीम को मिल नहीं सकी. कप्तान, सैम करन (sam curran) की जाल में फंस गए और अपना विकेट गलत वक्त पर दे बैठे. इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बाहर जाती गेंद को छेड़कर कप्तान ने गंवाया अपना विकेट
दरअसल टीम इंडिया (Team India) के कप्तान अपने खराब फॉर्म से उबर ही नहीं पा रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाकर अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया. खेल के चौथे दिन जब वो बल्लेबाजी करने उतरे तो फैंस उनसे एक बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन, बाहर जाती गेंद को छेड़कर उन्होंने खुद ही पंगा लिया. इसी तरह से वो कई बार अपना विकेट दे बैठे हैं. इसके बाद भी उन्होंने यह गलती दोहराई.
विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने गेंदबाजी कर रहे सैम करन ने ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद फेंकी. वो गेंद इतनी बाहर थी कि, उसे छोड़ देना ही जरूरी था. लेकिन, कप्तान ने उसे खेलने की कोशिश की. जिसका नतीजा ये हुआ कि वो जोस बटलर को कैच थमा बैठे. वो गेंद को भले ही फ्रंट फुट की दिशा में खेलना चाह रहे थे लेकिन, गलती से बल्ले का किनारा लेकर गेंद बटलर के हाथ में चली गई. इस तरह 20 रन पर उनकी पारी का अंत हो गया.
भारतीय कप्तान को आउट करने का सैम ने तैयार किया था बेहतरीन सेटअप
दिलचस्प बात तो यह थी कि भारतीय कप्तान ने जिस गेंद पर अपना विकेट दिया वो सैम करन की दूसरी पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद थी. उन्हें आउट करने के बाद वो खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं वो खुशी में मैदान पर काफी दूर तक भागते नजर आए. उन्होंने विराट के सामने ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती गेंद फेंकी और शायद वह गेंद 7वें स्टंप को भी नहीं छूती. लेकिन, कोहली ने उसे खेलने की कोशिश जरूर की. अपने शरीर से दूर जाती गेंद को खेलने की उनकी ये आदत अब टीम पर भी भारी पड़ने लगी है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सैम करन (sam curran video) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ऐसी गेंद डाली थी जो बिल्कुल छोड़ी जा सकती थी. लेकिन, इसके बाद भी कप्तान ने इतना बड़ा रिस्क उठाया जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. शायद यही वजह है कि, सैम के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. वो भारतीय मेजबान का विकेट चटकाने के बाद खुद से बेहद खुश नजर आए और अपनी रणनीति कामयाब साबित हुए.
WHAT A MOMENT!! 💥
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/GW3VJ3wfDv
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | #RedForRuth pic.twitter.com/Sjj3BupG4Z