''किसी के चिलाने का मुझ पर फर्क नहीं..'', विराट कोहली ने अपने आलोचकों पर तोड़ी चुप्पी, करारा जवाब देकर की बोलती बंद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
virat-kohli-said-that-i-do-not-need-to-react-to-the-activities-going-on-off-the-field

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आईपीएल में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. कोहली घातक बल्लेबाजी के दम पर ऑरेज कैप पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 661 रन ठोक दिए हैं.

इसके बावजूद भी उनकी बल्लेबाजी में स्लॉ स्ट्राइक रेट को लेकर कमियां निकाली जा रही है. जिस पर विराट कोहली की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए अपने विरोधियों पर इशारों ही इशारों में बड़ा निशाना साध दिया है.

Virat Kohli ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

विराट कोहली (Virat Kohli) भले मैदान पर कितना भी आक्रोश दिखाए, लेकिन, उन्हें कभी किसी के खिलाफ पर्सनल बयानबाजी करते हुए नहीं देखा गया. जिसके लिए उनकी सराहना भी जाती है. लेकिन, कुछ आलोचक ऐसे हैं कि जो पॉपुलर होने के लिए उनके नाम का सहारा लेते हैं और उल-जुलूल बयान देकर विराट को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. वहीं विराट ने जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए अपने विरोधियों पर इशारों ही इशारों में जमकर निशाना साधा और अपनी राय रखते हुए कहा,

''मुझे मैदान से बाहर चल रही गतिविधियों पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है. मैं जानता हूं कि मैदान पर मुझे क्या करना है. मुझे ये बात हर किसी को बताने की जरूरत नहीं है. मैं बखूबी जानता हूं कि मेरी क्षमता क्या है.''

गावस्कर और विराट के बीच हो चुकी है नोंकझोंक

  • लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर इन दिनों आईपीएल 2024 में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े कर दिए थे.
  • उन्होंने विराट के स्लॉ स्ट्राइक रेट पर ट्रोल किया, जिसके बाद सुनील गावस्कर को विराट के फैंस का गुस्सा का भी सामना करना पड़ा.
  • हालाकि, उन्होंने इससे तंग आकर कॉमेंट्री के दौरान कहा था कि हमारा काम हमे करने दो. जो हमें खेलते समय दिखता है हम वह बताते हैं अलग से कुछ नहीं कहते हैं.

विराट के हाथ धोकर पीछे पड़े गावस्कर

  • मानो सुनील गावस्कर विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. विराट कोहली दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है.
  • लेकिन, सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट को इस मुकाम पर पहुंचाना में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा एहसान  है. उन्होंने उन पर काफी मेहरबानी दिखाई है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

"जब विराट कोहली ने अपना करियर शुरू किया था तो यह एक स्टॉप-स्टार्ट करियर था. तथ्य यह है कि एमएस धोनी ने उन्हें उनकी अतिरिक्त मदद की, यही कारण है कि वह कोहली हैं जिन्हें आज हम उस मुकाम पर देखते हैं."

यह भी पढ़ें: 25 मई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में अजीत अगरकर करेंगे बड़े बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों 15 सदस्यीय स्क्वॉड से कर देंगे बाहर

Virat Kohli indian cricket team sunil gavaskar IPL 2024