RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग का 32 वां मुकाबला खेला गया एम चिदंबरम स्टेडियम, बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बैंलगोर (RCB) राजस्थान रॉयल्स (RR) पर खेल के हर विभाग में भारी पड़ी और मैच को 7 रन से जीता. राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद बैंगलोर की अंकतालिका में स्थिति मजबूत हो गई है और टीम 5 वें नंबर पहुँच गई है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर जीत के बाद विराट कोहली ने एक और खिलाड़ी की वापसी का संकेत देकर बाकी टीमों को एक बड़ी चेतावनी दे दी है.
राजस्थान पर रॉयल जीत के बाद क्या बोले कोहली?
बतौर कप्तान विराट कोहली की इस सीजन में ये लगातार दूसरी जीत है. इसके पहले पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. अपने बयान में उन्होंने जोश हेजलवुड की वापसी पर बड़ा बयान दिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से गदगद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
'सच कहूं तो टॉस के दौरान हमें चर्चा करनी पड़ी. पिच सूखी दिख रही थी और मैंने कहा था कि मैच के आखिरी 10 ओवर मुश्किल होगें. इस दौरान गेंद पुरानी होने का फायदा भी हमें मिला. इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में मिल रहा अतिरिक्त बल्लेबाज का विकल्प काफी शानदार है. मैक्सवेल और फाफ ने शानदार खेल दिखाया. मैक्सवेल की वजह से ही हम 190 के करीब पहुँच सके. सिराज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और हैजलवुड के आने के बाद हमारी गेंदबाजी और मजबूत होगी.'
मैक्सवेल रहे प्लेयर ऑफ द मैच
राजस्थान पर बैंगलोर को मिली इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल. मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की. इस दौरान मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फाफ ने भी 39 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली.
ऐसा रहा मैच का हाल Virat Kohli
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे. 190 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना सकी और मैच 7 रन से हार गई. ये राजस्थान की लगातार दूसरी हार है बावजूद इसके वो अंकतालिका में पहले नंबर पर है.