"मैं सिर्फ अपना सिर झुकाता हूं", विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के स्टेडियम में आने पर दिया बड़ा बयान, जमकर लुटाया प्यार

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"मैं सिर्फ अपना सिर झुकाता हूं", विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के स्टेडियम में आने पर दिया बड़ा बयान, जमकर लुटाया प्यार

Virat Kohli: आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) फिरोशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) में अच्छी लय में नजर आए. किंग कोहली इस सीजन में अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे है. उनके बल्ले से लगातार रन देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ IPL 2023 में 5वां अर्धशतक जमा दिया. इस अर्धशतक के बाद किंग कोहली के नाम आईपीएल में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे. जिनके लिए विराट ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी मैदान पर पत्नी अनुष्का शर्मा के सपोर्ट के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Virat Kohli ने अनुष्का के लिए कही ये बात

दिल्ली में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 46 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली. यह यादगार पारी उन्होंने अपने गढ़ में खेली. जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट के करियर की शुरूआत की. इसीलिए उनके परिवार के सभी सदस्य उन्हें सपोर्ट करने स्टेडियम में नजर आए.कोहली ने अपने परिवार के सदस्यों का आभर व्यक्त करते हुए कहा,

''आईपीएल में 7000 रन रन पूरा करना एक और मील का पत्थर है. यह एक अच्छा नंबर है, मैंने अभी इसे स्क्रीन पर देखा. अगर इससे टीम को मदद मिलती है तो मैं योगदान देकर खुश हूं. यह मेरे लिए खास पल है, मेरा परिवार यहां है, मेरे कोच यहां हैं, अनुष्का यहां हैं. मेरी पूरी यात्रा यहीं से शुरू हुई. इस मैदान पर चयनकर्ताओं की मुझ पर नजर थी और मुझे चुना गया. मुझे कृतज्ञता के सिवा कुछ नहीं लगता, भगवान ने मुझे ऐसी अद्भुत चीजों से नवाजा है, मैं केवल झुक सकता हूं. मैंने हमेशा पहले दिन से ही कहा है, अनुष्का का मेरे साथ दौरों पर होना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है। मेरे लिए परिवार का समय किसी और चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं अभी बाहर आता हूं और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं, क्रिकेट मेरे जीवन का हिस्सा है। जब वह (अनुष्का) स्टेडियम में मुझे देखने आती हैं तो बहुत अच्छा लगता है। मेरे भाई और बहन यहां हैं और उनका परिवार भी यहां है.''

Virat Kohli ने इन खिलाड़ियों की तारीफ

इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाप डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. लेकिन कप्तान फॉफ शॉन मार्श के ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रायस में  32 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि विराट ने 55 रनों का अमूल्य योगदान दिया. वहीं अंत में बल्लेबाजी करने आए. महिपाल लोमरोर ने तूफानी अर्धशतक लगया. इनके अलावा  दिनेश और अनुज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. कोहली इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

''यह अविश्वसनीय था.लोमरोर ने आकर खेल को बदल दिया, उसने खेल (गति) को हमारी ओर स्थानांतरित कर दिया. मैं आखिरी तीन ओवरों को निशाना बना रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश और अनुज ने अच्छा काम किया. इस तरह खेलने वाले युवा खिलाड़ियों ने मुझे, फाफ और मैक्सी को काफी आत्मविश्वास दिया है. यह टीम के लिए अच्छा संकेत है, आज रात उनकी यह शानदार पारी थी. 160 एक अच्छा स्कोर है.''

यह भी पढ़े: अपने ही भाई पर रहम नहीं दिखाएंगे हार्दिक, इस प्लेइंग-XI के साथ लखनऊ को देंगे मात