टीम इंडिया को तगड़ा झटका, अफगानिस्तान T20 सीरीज से विराट कोहली हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टीम इंडिया को तगड़ा झटका, अफगानिस्तान T20 सीरीज से Virat Kohli हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज कर रही है. 11 जनवरी को दोनों देशों के बीच पहला टी 20 मोहाली में खेला जाएगा.  मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) फैंस को मायूसी हो सकती है.

Virat Kohli पहले टी 20 से बाहर

Virat Kohli Virat Kohli

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) ने बताया कि मोहाली में होने वाले पहले टी 20 में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेलेंगे. द्रविड़ ने कहा कि, निजी वजहों से कोहली खुद को पहले टी 20 से बाहर किया है. द्रविड़ के इस बयान के बाद विराट के फैंस में मायूसी है क्योंकि लंबे समय बाद कोहली टी 20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं.

विश्व कप 2022 के बाद पहली बार चुने गए

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से टीम इंडिया टी 20 स्कवॉड का हिस्सा नहीं है. माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करना चाहती है. यही वजह है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.

रोहित के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

Rohit Sharma Rohit Sharma

माना जा रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा के साथ पहले टी 20 में ओपनिंग करेंगे लेकिन उनके बाहर होने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कंफर्म कर दिया है कि रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल खेलेंगे. इससे ये भी तय हो गया है कि अगर शुभमन गिल प्लेइंग XI का हिस्सा बनतेहैं तो उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है या फिर ये भी हो सकता है कि वे प्लेइंग XI से बाहर रहें.

ये भी पढ़ें- अपने ही जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद करने को तैयार है ये भारतीय खिलाड़ी, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता! 

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 ओपनर, टैलेंट में नहीं है वीरेंद्र सहवाग से कम

Rahul Dravid Virat Kohli IND vs AFG