ishan kishan is not getting place in team india because of friend shubman gill

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दुनिया की ताकतवर टीमों में से एक मानी जाती है. इस वजह से टीम इंडिया में जगह बनाना और उसे बरकरार रखना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन सबसे मुश्किल उस खिलाड़ी के लिए होता है जिसे प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ता है. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ ऐसा ही हो रहा है और वो भी उसके अपने दोस्त की वजह से. आखिर क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं.

Team India में नहीं बन रही इस खिलाड़ी की जगह

Ishan Kishan
Ishan Kishan

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के रुप में दो बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. दोनों को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. दोनों ही ओपनर बल्लेबाज हैं और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. इसके बावजूद शुभमन गिल का करियर जहां लगातार ऊंचाई पर जा रहा है वहीं उनकी वजह से ही ईशान किशन की टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह नहीं बन रही है. वे अफगानिस्तान टी 20 सीरीज से भी बाहर हैं.

दोस्त ही बना दोस्त के करियर का दुश्मन!

Shubman Gill
Shubman Gill

2022 के आखिर में भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के दौरे पर थी. वनडे सीरीज में गिल की अनुपस्थिति में ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया था. वनडे क्रिकेट में ये अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक है. लेकिन अगले ही मैच में ईशान प्लेइंग XI से बाहर हो गए और गिल को मौका दिया गया.

एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ईशान विश्व कप 2023 में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए. गिल पहले दो मैच नहीं खेले तब ईशान को मौका दिया गया. लेकिन शुभमन की वापसी के साथ ही विश्व कप के दौरान ईशान को पानी पिलाते देखे गए. ईशान अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गिल के विकल्प बनकर रह गए हैं. बता दें कि हाल में ईशान किशन केबीसी शो में आए थे, जहां उन्होंने गिल को टीम इंडिया में अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था.

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर

Ishan Kishan And Shubman Gill
Ishan Kishan And Shubman Gill

24 साल के शुभमन गिल ने 20 टेस्ट में 2 शतक लगाते हुए 1040, 44 वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2271 और 13 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 312 रन बनाए हैं. वहीं 25 साल के ईशान किशन ने 2 टेस्ट में 78, 27 वनडे में 1 शतक लगाते हुए 933 और 32 टी 20 में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा की फिर होने जा रही है टेस्ट टीम में एंट्री, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे मैच