भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज करके, सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी खबर रही, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी। इन दोनों ने भारत को मजबूत शुरुआत देते हुए, जीत का मंच तैयार कर दिया था। अब इस बेमिसाल जोड़ी की माइकल वॉन ने भी तारीफ की है।
Virat Kohli और रोहित की ओपनिंग जोड़ी पर माइकल की प्रतिक्रिया
Can’t be a better opening combo on the eye than @imVkohli & @ImRo45 !!! Could easily match @virendersehwag & @sachin_rt if they stick with this combo ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 20, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया। इस जोड़ी ने सभी फैंस का दिल, तो जीता ही, साथ ही साथ आलोचना करने वालों को भी अपना फैन बना लिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इस जोड़ी के मुरीद हो गए, जो पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम और विराट को लेकर कितनी आलोचना कर चुके हैं। शनिवार को भारतीय ओपनिंग जोड़ी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया,
‘विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर ओपनिंग जोड़ी मौजूदा समय में नहीं हो सकती। यह जोड़ी वैसी ही है, जैसी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की थी। यदि वे इस जोड़ी को आगे भी कायम रखते हैं...’
पहली बार ओपनिंग करने साथ में उतरे विराट-रोहित
कप्तान विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद बताया कि केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। इसके बाद वो हुआ, जो इतिहास बन गया, Virat Kohli और रोहित शर्मा T20I इतिहास में पहली बार साथ में ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे।
इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रोहित शर्मा 64 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए, तो वहीं विराट ने 80* पारी खेलकर भारत की जीत को सुनिश्चित करते हुए बोर्ड पर 224 रन लगाए। बता दें, विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई बार ओपनिंग कर चुके हैं।