WTC Final: विराट कोहली को मस्ती करते देख रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ Video

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virat kohli-rohit

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर मैदान पर फिल्डिंग के दौरान काफी ज्यादा चौकन्ना रहते हैं. इसके साथ ही वो अपने टीम के साथी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं. लेकिन कई बार मैदान से उनकी कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, कि फैंस भी हैरान रह जाते हैं. इन दिनों साउथैम्प्टन में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेल रहे हैं. जहां से उनकी एक अनसीन वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.

अलग अंदाज में दिखे टीम इंडिया के कप्तान

Virat Kohli

दरअसल मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान फील्डिंग के दौरान भांगड़ा करते हुए दर्शकों के बीच देखे गए थे. इस दौरान उन्होंने कुछ देर तक डांस किया था. लेकिन, अब जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उनका एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. इस वायरल हो रही वीडियो में बाकी खिलाड़ियों से बेखबर वो मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) के बगल में खड़े टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी हैरान रह जाते हैं, और एक अलग तरह का वो रिएक्शन देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कप्तान फील्डिंग के दौरान रोहित के बगल में ही खड़े थे. साउथैम्प्टन में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से वो पहले अपने दोनों हाथ को आपस में मसलते हैं और इसके बाद फील्डिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) को देख रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) को इस अंदाज में देखकर रोहित शर्मा (Rohit sharma) उनकी तरफ कुछ हाथों से इशारा भी करते हैं. लेकिन, कप्तान की नजर उन पर नहीं पड़ती है और फिर से फील्डिंग के लिए खड़े हो जाते हैं. इस वाकया का वीडियो फैंस ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है. इस वीडियो को 18 घंटे में अब तक 81 हजार लोग देख चुके हैं. जबकि 2 हजार से ज्यादा बार इसे रिट्वीट किया गया है.

इसके अलावा 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे पसंद किया है. ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. इस मुकाबले में कप्तान के बल्ले से 44 रन निकले थे. तो वहीं रोहित शर्मा ने 34 रन की शानदार पारी खेली थी.

ऐसा रहा अब तक का खेल

publive-image

फिलहाल अक नजर मुकाबले पर दौड़ाएं तो टीम इंडिया पहली पारी में 217 रन बनाकर सिमट गई थी. तो वहीं बारिश के चलते चौथे दिन खेल नहीं हो सका था. 5वें दिन भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कीवी टीम को 249 रन पर पवेलियन लौटा दिया था. इसके बाद 5वेंदिन भारत ने 30 ओवर में बल्लेबाजी करते 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे. इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली टिके हुए हैं.

रोहित शर्मा विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021