विराट कोहली-रोहित शर्मा ने नेट्स पर बहाया जमकर पसीना, डरहम में कर रहे हैं 'जीत की तैयारी'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virat kohli-rohit sharma

WTC का फाइनल मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल चुका है. लेकिन, अब विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में पूरी टीम इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट में जीत के इरादे से उतरेगी. जिसे जीतना भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस वजह से भारतीय टीम को काफी मेहनत की भी जरूरत होगी. इसके लिए भारत ने डरहम में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. जिससे जुड़ी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने पोस्ट की हैं. यहां 20 जुलाई से भारतीय टीम तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

विराट कोहली-रोहित (Virat Kohli-Rohit) प्रैक्टिस में बहा रहे पसीना

Virat Kohli

शनिवार को भारतीय बोर्ड ने कुछ फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं. तस्वीरों को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि, प्रैक्टिस मैच की शुरूआत से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नेट्स पर जमकर पसीना बहाते दिखे. दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने भी नेट्स पर खूब अभ्यास किया है.

ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से अभी आइसोलेशन में हैं और टीम के साथ डरहम भी नहीं गए हैं. उनकी जगह केएल राहुल को प्रैक्टिस मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा गया है. ऐसे में अब वो इंग्लैंड के खिलाफ भी होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि,  केएल राहुल बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं.

बल्लेबाज के दौरान बेरंग नजर आए सीनियर बल्लेबाज

publive-image

बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी शनिवार को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस किया है. इस दौरान मोहम्मद शमी से लेकर मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और आर अश्विन भी प्रैक्टिस मैच में पसीना बहाते हुए दिखाई दिए. दिलचस्प बात तो ये है कि, आर अश्विन ने डरहम में प्रैक्टिस मैच में उतरने से पहले अपने फॉर्म में होने का सबूत दे दिया है. हाल ही में काउंट क्रिकेट में खेलते हुए सरे की ओर से महज 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए लिए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले होने वाला प्रैक्टिस मैच टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन, टीम के सीनियर बल्लेबाज अभी भी खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ले चलने से पहले ही दम भर रहा है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह भी सिर्फ औसत प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए.

मोहम्मद सिराज को मिल सकता है इंग्लैंड के खिलाफ मौका

publive-image

हालांकि मोहम्मद शमी इस दौरान जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. जबकि मोहम्मद सिराज को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मौका दे सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच का आगाज 4 अगस्त को होगा.

इशांत शर्मा रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे विराट कोहली जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी