पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। चेन्नई के मैदान पर उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर गरजा। इस प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ हुई भिड़ंत के दौरान चोटिल हो गया है। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि ये प्लेयर टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
Virat Kohli की दूर हुई मुश्किलें
14 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान को शिकस्त देकर टीम इंडिया अपने विश्व कप के कारवां को आगे बढ़ाना चाहेगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हुई।
इसमें स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी करते दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, हुआ ये कि श्रीलंका की पारी के पांचवें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने कुसल मेंडिस को गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज ने सामने की तरफ हवा में शॉट खेला। बॉल गेंदबाज के घुटने के पास आए और उन्होंने पकड़ने की कोशिश की। मगर गेंद शाहीन शाह अफरीदी के पैरों पर जा लगी और वह इसके बाद लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, उनकी चोट गंभीर नहीं थी और उन्होंने खेलना जारी रखा।
— akash singh (@akashsingh17654) October 10, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
दो बार हो चुके हैं Virat Kohli इस गेंदबाज का शिकार
गौरतलब है कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शाहीन शाह अफरीदी दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट कर चुके हैं। साल 2021 में पहली बार शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली का शिकार किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान उन्होंने कोहली का विकेट लिया। इसके बाद हाल ही में हुए एशिया कप 2023 में शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली को आउट किया था। ऐसे में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी शाहीन अफरीदी विराट कोहली के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर