भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग के बारे में तो आप सभी जानते हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जब कोहली मैच खेलने जाते हैं, तो वहां उनके फैंस की बड़ी संख्या होती है। इस फैन फॉलोइंग में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों की भी एक बड़ी संख्या है। वैसे तो आपने विराट कोहली के कई बड़े फैंस के बारे में सुना होगा, उस लिस्ट में रिज्ला रेहान का नाम भी शुमार हैं, जो विराट की एक बड़ी फैन हैं।
एशिया कप में वायरल हो गई थी तस्वीर
यूएई में खेले गए एशिया कप 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया था। तभी पाकिस्तान के मैच में रिज्ला रेहान नाम की महिला क्रिकेट फैन चर्चा में आ गई थीं, जब वह स्टेडियम में अपने देश को सपोर्ट कर रही थीं। तभी रिल्जा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और वह रातों रात फेमस हो गई थीं। फेमस होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तो काफी अटेंशन मिली ही, साथ ही अब उन्हें विराट कोहली की फैन के रूप में जाना जाता है।
'Virat Kohli हमें दे दो'
एशिया कप 2018 के बाद आईसीसी विश्व कप 2019 में वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं थी। जिसकी वजह उनका एक बयान था। असल में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक ऐसी डिमांड की, जिसने सभी को हैरान कर दिया था।
दरअसल, रिज्ला रेहान ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में जब रिज्ला से पूछा गया था कि ऐसी कौन सी चीज है जो वे भारत से लेकर पाकिस्तान को देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था, "मुझे विराट दे दो, मुझे प्लीज विराट दे दो।" सोशल मीडिया पर रिज्ला रेहान के हजारों फॉलोअर हैं। रेहान अक्सर क्रिकेट से जुड़ी बातें पोस्ट करती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग -6 के शुरु होने से पहले फरवरी में पोस्ट शेयर किया था।
समाज सेवा करती हैं रिल्जा
विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन के तौर पर रिज्ला रेहान की पहचान जरुर बन गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह पेशे से क्या करती हैं? रिज्ला पाकिस्तानी लड़की हैं, जो समाज सेवा भी करती हैं और कई बच्चों का सहारा भी हैं। सात नवंबर 2018 को ट्रेंडिंगसोशल. कॉम को दिए इंटरव्यू में रिज्ला ने बताया था कि वह क्या करती हैं। उन्होंने बताया था,
"मैं कराची से हूं लेकिन पिछले 12 साल से दुबई में रह रही हूं। मैं दुबई और इस्लामाबाद में ज्यादा समय बिताती हूं। मैं छोटी से चैरिटी करती हूं जहां मैं पाकिस्तान के वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराती हूं। मैंने कुछ बच्चियां गोद ले रखी हूं जिनका पूरी देखभाल मैं करती हूं।"