भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत कर अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे चली गई है। वहीं कंगारू टीम श्रृंखला में पिछड़ चुकी है। इस सीरीज का अगला मुकाबला कल यानि शुक्रवार 16 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के घर में होने वाला है। जिस वजह से यहां फैंस के बीच मुकाबला देखने की दिलचस्पी जोरो-शोरो से देखी जा रही है। इसी बीच किंग कोहली प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर अपने गुड़गावं वाले घर से कार ड्राइव कर मैदान में पहुंचे। इसके बाद कोहली का कार वाला वीडियो वायरल होने लगी है। ऐसे में फैंस उनकी कार के बारे में जानना चाहते है। तो चलिए बताते है इस लेख के जरिए।
Virat Kohli पहुंचे अपनी कार से मैदान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरे मुकाबले का आगाज शुक्रवार से होने वाला है। जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमे मैदान पर जमकर पसीने बहा रहे है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए कंगारू टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। वही टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत सीरीज को 2-0 से कब्जा जमाने की फिरात में होगी। इसी बीच किंग कोहली (Virat Kohli) का वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें वह अपनी फेमस स्पोर्ट्स कार ब्रांड पोर्श की पैनामेरा टर्बो से मैदान में पहुंचे थे। कार की एक्स शोरूम कीमत 2.21 करोड़ रुपये है जो हवा से बातें करती है। यह कार 3.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में बातें करने लगती है। इसकी टॉप स्पीड 315 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं (Virat Kohli) जब वह वहां से बाहर निकले तो उनके सैंकड़ो फैंस की संख्या ने उन्हें चारो तरफ से घैर लिया था। इसके बाद गार्ड्स को बीच में आकर कोहली को गाड़ी में बैठाया।
Virat Kohli after the practice session.pic.twitter.com/B7hrzsLjXc
— Virat Kohli FanTeam (@ViratFanTeam) February 16, 2023
5 साल बाद होगा फिरोजशाह मैदान में टेस्ट मैच
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम यानि भूतपूर्व में फिरोजशाह कोटला के नाम से मशहूर इस स्टेडियम में पिठले 5 सालो से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। लेकिन, इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यह ग्राउंड इसकी मेजबानी करने वाला है। इस मैदान पर किंग कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने हॉम ग्राउंड पर अभी तक महज 3 मुकाबले खेले है। जिसमें 78 की औसत से 467 रन बना है। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी शामिल है। जिस वजह से वह इस कोटला की पिच से काफी हद तक वाकिफ है।