Virat Kohli ने जाहिर किया RCB के लिए अपना प्यार, बताया करियर के शुरुआती दौर से जुड़ा किस्सा
Published - 07 Feb 2022, 07:43 AM

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भी कप्तानी अगले सीजन से छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने टीम के कप्तान का पद जरूर छोड़ा लेकिन वह आज भी इस टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. वही RCB फ्रेंचाइजी ने आईपीएल का 15वां सीजन खेलने के लिए तैयार है. आइपीएल 2022 के मेगा आक्शन से पहले RCB ने विराट कोहली को 15 करोड़ में रिटेन किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी पोडकास्ट में कई दिलचस्प बातों का जिक्र किया.
कई बार ऑक्शन में आने के लिए किया गया अप्रोच
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगभग सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी. विराट काफी लंबी समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पिछले साल ही विराट ने आरसीबी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. विराट कोहली ने इस टीम के साथ खेलते हुए अपने अनुभवों को आरसीबी पोडकास्ट में साझा किया है. विराट कोहली ने बताया कि
"मुझे कई बार ऑक्शन में आने के लिए अप्रोच किया गया और मैंने भी इस बारे में सोचा. लेकिन दिन के अंत में मेरा मानना यह था कि अगर आप अच्छे इंसान हो तो सभी आपके साथ होंगे और बुरे हो तो हर कोई दूर चला जाएगा. आरसीबी के साथ मेरी ईमानदारी मेरी जिंदगी की तरह है. इस फ्रेंचाइजी ने मुझे बहुत कुछ दिया है अपने करियर के शुरुआती तीन सालों में, कई ऐसी टीमें थीं जिन्होंने मुझे सपोर्ट नहीं किया और ना मुझमें विश्वास किया."
Virat Kohli की आईपीएल कैप्टेंसी का ट्रैड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से विराट कोहली की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. इन्होंने इस टीम के लिए जी-जान लगाकर मुकाबले खेले हैं. वो बात अलग है कि टीम को IPL का खिताब नहीं दिला पाए. साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही कोहली आरसीबी से जुड़े हुए. इन्होंने आरसीबी के लिए 140 मुकाबलों में कप्तानी की है.
इसमें से 66 में टीम जीती है और 70 में हार झेलनी पड़ी है. 2016 में उनकी कप्तानी में आरसीबी फाइनल खेली थी लेकिन दुर्भाग्यवश सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर वह खिताब से चूक गए थे. वही अपनी कप्तानी में टीम को एक भी खिताब ना जिता पाने का मलाल कोहली को आज भी है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर