भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2008 से ही आईपीएल में सिर्फ एक फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कई साल आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी भी की है. लेकिन पिछले सीज़न विराट कोहली ने इस बात की घोषणा की थी कि वह आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में अब आईपीएल 2022 से पहले टीम अपना कप्तान ढूंढ रही है. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि आरसीबी दोबारा विराट (Virat Kohli) को ही कप्तान नियुक्त करेगी.
Virat Kohli बन सकते हैं एक बार फिर आरसीबी के कप्तान
आपको बता दें कि आरसीबी अपने नए कप्तान की घोषणा 12 मार्च को बेंगलुरु में म्यूजियम क्रॉस रोड, चर्च स्ट्रीट पर करने वाली है. जिसको लेकर इस समय पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा चल रही है कि आरसीबी का विराट कोहली के बाद अगला कप्तान कौन होगा.
लेकिन एक वरिष्ठ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के सूत्रों के मुताबिक, आरसीबी एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान बना सकती है. इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि अगर टीम किसी खिलाड़ी का इस्तीफा मंज़ूर ना करे तो वो खिलाड़ी अपना पद नहीं छोड़ सकता. ऐसे में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली का कप्तानी से इस्तीफा देने को, स्वीकार नहीं किया है. इसके चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट कोहली को ही बैंगलोर अपना एक बार फिर कप्तान चुनेगी.
इसके अलावा 3 ऐसे सबूत भी हम आपको दिखाना चाहते हैं, जो साफ इशारा कर रहे हैं कि विराट ही आरसीबी के अगले कप्तान हैं
आरसीबी ने विराट को फिर से कप्तान बनाने के दिए संकेत
https://twitter.com/RCBTweets/status/1501098316943495168
https://twitter.com/RCBTweets/status/1501842959586979841
आईपीएल 2022 में आरसीबी का कौन कप्तान कौन बनेगा, इस बात की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया भर में चल रही है. लेकिन आरसीबी ने 3 ऐसे बड़े संकेत दिए हैं जिनसे लग रहा है कि विराट (Virat Kohli) ही दोबारा टीम के कप्तान बनने वाले हैं.पहला, आरसीबी ने कप्तान चुने जाने वाले पोस्ट में जिस खिलाड़ी की फोटो शेयर की है. दरअसल वो विराट कोहली ही हैं. इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा संकेत यह है कि टीम के स्पॉनसर ने भी संभावित कप्तानों की दावेदारी की लिस्ट में विराट का नाम शुमार किया है, जिसे आरसीबी ने ट्विटर पर रिट्वीट भी बखूबी किया है.
तीसरा और आखिरी संकेत यह है कि बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह 12 मार्च के बारे में कुछ कहने ही जा रहे थे. लेकिन आरसीबी ने उनको वो बात पूरी नहीं करने दी. इससे साफ़ अनुमान लगाया जा सकता है कि विराट कोहली आरसीबी के कप्तान बनने की रेस में बखूबी बने हुए हैं.