IND vs SL: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट मैच में पुष्पा फिल्म के स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आए हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला. जिसमें वो शतक बनाने में एक फिर नाकामयाब रहे. विराट कोहली 76 गेंदों में 45 रन ही बना सके विराट के फैंस उनके 71वें शतका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, लोग उनके 100वें टेस्ट मैच पर शतक उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसा करने में असफल रहे.
पुष्पा स्टाइल में Virat Kohli मनाया जश्न
https://twitter.com/ursHemanthRKO/status/1500413968216915970
फिल्म 'पुष्पा' का नाम सुनते ही लोगों को उस फिल्म का डायलॉग याद आ जाता है. जिसने इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगाई हुई. जिस पर हर कोई वीडियो बनाने में लगा हुआ है. आमजन से लेकर फिल्म स्टार स्पोर्ट खिलाड़ी सभी ने इस पर मजेदार वीडियोज बना है. वहीं पहले टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) का पुष्पा अवतार देखने को मिला है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि विराट कोहली अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का स्टाइल कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये फिल्म जबसे रिलीज हुई है, इसके गानों और डायलॉग्स ने धमाका मचाया हुआ है. इंटरनेट पर इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स से जुड़े वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. जब से फिल्म रिलीज हुई है, इसके गानों और डायलॉग्स पर रील्स बनाने वालों की बाढ़ सी आ गई है.
श्रीलंका के खिलाफ Virat Kohli ने खेला 100वां टेस्ट
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया. इस दौरान विराट ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलना. बीसीसीआई (BCCI) ने भी उन्हें खास सौगात देते हुए स्टेडियम में 50 प्रतिशत फैन्स को आने की अनुमति दे दी है. विराट खुद भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
पहले टेस्ट मैच में उनसे बड़ी पारी आशा थी लेकिन विराट कोहली 76 गेंदों में 45 रन ही बना सके विराट के फैंस उनके 71वें शतका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले मैच में तो फैंस का ये सपना पूरा ना हो सका. सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा. जहां विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी में जलवा दिखा सकते हैं. भारत ने पहले टेस्ट मैच 222रन और पारी से जीत लिया है. अगले मुकाबले में विराट भी जडेजा की तरह शतक लगाते हुए नजर आ सकते हैं. पहले टेस्ट में जडेजा का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.