विराट कोहली ने सरेआम शुभमन गिल के प्राइवेट पार्ट पर दे मारा मुक्का, तो सिराज ने पकड़ ली गर्दन, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
विराट कोहली ने सरेआम शुभमन गिल के प्राइवेट पार्ट पर दे मारा मुक्का, तो सिराज ने पकड़ ली गर्दन, वायरल हुआ VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। वह कभी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती और कभी हंसी मजाक करते हुए नजर आते है। वह मैदान पर अक्सर अपने जिगरी दोस्त केएल राहुल के साथ मजे लेते है।

लेकिन, इस बारी कोहली केएल राहुल नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ मजाकिया अंदाज में उनके मजे लेते हुए कैमरे में कैद हुए है। इस दौरान वह गिल के प्राईवेट पार्ट पर हाथ मारते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Virat Kohli ने गिल के प्राईवेट पार्ट पर मारा मुक्का

publive-image

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली (Virat Kohli) दूसरे मैच की पहली पारी में महज 44 रनों ही बना सके। हालांकि, यह बात अलग है कि वह खराब अंपायरिंग का शिकार हुए। इसी बीच वह खेल के तीसरे दिन मैच शुरू होने से पहले मैदान में टीम के खिलाड़ियों के साथ मौज मस्ती करते हुए पकडे गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किंग कोहली गिल की टांग खीचते हुए नजर आए।

दरअसल,  वायरल वीडियो में किंग कोहली (Virat Kohli) एक दम से आए है और शुभमन गिल के प्राईवेट पार्ट पर जोर से हाथ मार। इसके बाद वहां मौजूद केएल राहुल जोरो से ठहाके लगा कर हंसने लगे। लेकिन, इस मंजर के समय गिल कोहली की इस मजाकिया हरकत से थोड़े असहज दिखाई दिए।

https://twitter.com/bad__Boy15/status/1627163129229774848?s=20&fbclid=IwAR3zgzIR6ZKl9yZNzZRgP9tQnMXueFTQOCe8Ishu4029xP_Y9BKsWewl-aI

Virat Kohli ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश

Virat Kohli express displeasure after controversial lbw out decision in India vs Australia 2nd Test - विराट कोहली lbw थे या नहीं? दिग्गज बल्लेबाज को आउट दिए जाने पर हुई कंट्रोवर्सी ...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह पिछले 3 साल के लंबे अंतराल में टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए है। पिछली 10 पारियों में किंग कोहली 70 रन भी नहीं बना पाए है। हालांकिं, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह काफई अच्छे नजर आ रहे थे। लेकिन, वह 44 के स्कोर पर एक खराब फैसले का शिकार हुए। इसके अलावा वह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 12 रन बनाकर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

Virat Kohli indian cricket team kl rahul ind vs aus shubman gill Border gavaskar Trophy 2023