'मजाक है क्या...', बेन स्टोक्स का टेस्ट में टी20 वाला शतक देख विराट कोहली का हुआ हाल, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli praised Ben Stokes century innings in eng vs aus 2nd test

Ben Stokes: एशेज़ सीरीज़ के खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को हरा दिया था. चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ ताश के पत्ते की तरह बिखर गए और एक के बाद एक पवेलियन की राह लौट गए. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड का मोर्चा संभाला और बेहतरीन पारी खेली. एक समय ऐसा लग रहा था कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस मैच में अपने दम पर अकेले ही जीत दिलाएंगे. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन उनकी पारी की अब चारों ओर चर्चाएं हो रही हैं. इस कड़ी में विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम जुड़ गया उन्होंने बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है.

Virat Kohli ने पढ़ें कसीदे

Ben Stokes

चौथी पारी में इंग्लैंड 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इंग्लैंड के टॉप ऑर्ड़र बल्ल्बाज़ों ने निराश किया. इसके बाद बेन डकेट और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मिलकर पारी को आगे बढाया. हालांकि बेन डकेट 83 रन पर आउट हो गए. जिसके बाद बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन खेल दिखाया. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी रन आउट हो गए.

जिसके बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आतिशी पारी खेलना शुरु कर दिया. उनकी इस पारी की तारीफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से की है. उन्होंने लिखा, 'मैंने मजाक में बेन स्टोक्स को मेरे खिलाफ सबसे कंपटीटिव प्लेयर नहीं कहा था. स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया.'

Ben Stokes ने बनाए थे 155 रन

Ben Stokes

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 155 रनों की अहम पारी खेली. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली जब इंग्लैंड का बल्लेबाज़ी विभाग संघर्ष कर रहा था. बेन स्टोक्स ने 214 गेंद में 155 रनों की पारी खेली. इस पारी में 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे. हालांकि बेन स्टोक्स की पारी की वजह से इंग्लैंड केवल 45 रनों से इस मैच में पीछे रह गई.

ऐसा रहा मैच का हाल

Ben Stokes

एशेज़ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट पर 416 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रन पर सिमट गई. अपनी दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने  279 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड 327 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: धोनी से गद्दारी करेंगे विराट कोहली, अपने बड़े भाई को टीम इंडिया में एंट्री दिलाने के लिए जय शाह से करेंगे सिफारिश

Virat Kohli ben stokes Ashes 2023 ENG vs AUS 2023