Virat Kohli: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। इसमें भारत और पाकिस्तान की जंग 2 सितम्बर को देखने को मिलेगी । इस मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की। इस दौरान कोहली ने बाबर आजम को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है।
Virat Kohli ने की बाबर आजम की तारीफ
जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ, तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 82 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई और भारत को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों पर रोमांचक जीत दिलाई। दोनों पक्ष इस वर्ष कम से कम 3 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं, दोनों टीमों के बीच पहला मैच एशिया कप 2023 में 2 सितंबर मंगलवार को होगा।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli)का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान को दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज की प्रशंसा करते देखा जा सकता है। क्लिप में विराट ने बाबर को संभवतः सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और पाकिस्तानी पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ अपनी पहली बातचीत का भी जिक्र किया है ।
Virat Kohli says Babar Azam is the top batter in the world across formats. Game recognizes game ♥️♥️ #AsiaCup2023 pic.twitter.com/oM1909K2aC
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 12, 2023
विराट कोहली ने पाक कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
"उनसे (बाबर) मेरी पहली बातचीत 2019 (वनडे) विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी। मैं इमाद (वसीम) को अंडर-19 विश्व कप के बाद से जानता हूं, और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है। हम बैठे और खेल के बारे में बात की। मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत सम्मान और आदर देखा और वह नहीं बदला है। इसके बावजूद कि वह सभी प्रारूपों में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है और यह सही भी है वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और मैंने हमेशा उसे खेलते हुए देखने का आनंद लिया है।"
Virat Kohli has high praise for all-format star Babar Azam 😍https://t.co/XhSpWMTJTp
— ICC (@ICC) August 12, 2023
बाबर आजम और विराट कोहली आंकड़े
मालूम हो विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम दोनों वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो इस समय सभी प्रारूपों में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष चार में हैं। बाबर ने अब तक कुल 49 टेस्ट, 100 वनडे और 104 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 3772, 5089 और 3485 रन बनाए हैं। वही कोहली ने 111 टेस्ट के अलावा 274 वनडे और 115 टी-20 भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 8,676, 12,898 और 4,008 रन बनाए है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने विंडीज गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा हैरतअंगेज SIX