Virat Kohli: 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 का सबसे रोमांचक और यादगार मुकाबला खेला गया. ये मैच सर्वाधिक 5 बार विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट की दुनिया में तेजी से एक मजबूत टीम के रुप में उभर रही अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच था. मैच ऐसा हुआ जिसे लोग बार बार देखना चाहेंगे क्योंकि ये मैच कभी हार न मानने की इच्छा शक्ति का एक जबरदस्त उदाहरण बन गया है. इस उदाहरण के पीछे हैं ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जिन्होंने बेहद मुश्किल समय में ऐसी अद्भुत और यादगार पारी खेली की पूरी दुनिया सहित किंग यानि विराट कोहली (Virat Kohli) को भी अपना मुरीद बना लिया.
विराट कोहली ने दी बधाई
विराट कोहली (Virat Kohli) को मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से टीम इंडिया को निकालकर जीत दिलाते हुए अनेकों बार देखा गया है. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा ही किया. जब पूरी दुनिया ये मान चुकी थी कि ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार के लिए तैयार है तभी ग्लेन मैक्सवेल आ गए.
पैर और पीठ की दर्ज से जूझते हुए इस खिलाड़ी वनडे इतिहास की सबसे यादगार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को मैच जीताते हुए सेमीफाइनल में पहुँचा दिया. उनकी इस पारी को देख विराट कोहली भी तारीफ करने से नहीं चूके. इंस्टाग्राम पर मैक्सवेल की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'सिर्फ तुम ही ये कर सकते थे.'
Virat Kohli's Instagram story for Glenn Maxwell. pic.twitter.com/WlY20Xux12
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 8, 2023
दोनों RCB के लिए खेलते हैं आईपीएल
विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) में गहरी दोस्ती है. दोनों IPL में आरसीबी की तरफ खेलते हैं. IPL 2023 में मैक्सवेल ने अपने ऑलराउंड खेल के बदौलत आरसीबी को कई मैच जितवाए थे. अब साथी खिलाड़ी अगर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अविश्विनिय प्रदर्शन करे तो उसकी तारीफ तो बनती है. विराट ने भी यही किया है.
ऐसी रही अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल की धुंआधार पारी
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 91 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए थे. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 130 के आस पास सिमट जाएगी लेकिन शुरुआती कुछ मौके मिलने के बाद मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कप्तान कमिंस के साथ मिलकर क्रीज पर जो खूंटा गाड़ा वो फिर अफगानिस्तानी गेंदबाजों से उखड़ न सका.
दर्द से कराहते हुए और लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 10 छक्के और 21 चौके उड़ाते हुए नाबाद 201 रन की पारी खेली और 46.5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 293 पर पहुँचाकर 3 विकेट से जीत दिलाई. मैक्सवेल ने छक्के के साथ अपना दोहरा शतक और ऑस्ट्रेलिया की जीत मुक्कमल की.
ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा