इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले ODI मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपनी संपूर्ण योगदान दिया, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने फैंस को खूब रोमांचित किया। मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की।
शिखर धवन और केएल राहुल की खास पारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 318 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जहां, इंग्लैंड ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़ लिए। लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने मैच में भारत की वापसी कराई और इंग्लैंड को 251 पर ही ऑलआउट कर दिया। मैच में 98 रनों की पारी खेलने के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेजमीं में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
"यह हाल के दिनों में हमारी सबसे अच्छी जीत में से एक है। ये दूसरी जीत से काफी अलग है। इतनी जल्दी नौ विकेट हासिल करना वाकई शानदार है। मैं वाकई बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। हमारी टीम ने अच्छा कैरेक्टर और तेजी दिखाई। जैसा कि मैंने अतीत में भी उल्लेख किया है, हम उन खिलाड़ियों को बढ़ावा देते हैं जिनके पास इंटेंट होता है। शिखर धवन की पारी बहुत ही खास थी और साथ ही केएल राहुल की भी पारी खास थी, क्योंकि उनके बल्ले से भी रन निकले।"
भारतीय क्रिकेट के लिए हैं अच्छे संकेत
भारतीय क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ इस वक्त काफी मजबूत है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा जैसे कई बड़े खिलाड़ी इस वक्त टीम में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन भारतीय टीम जीत पर जीत दर्ज कर रही है और मैच के दौरान अनुभवी खिलाड़ियों की कमी तक नहीं खल रही है। इसपर Virat Kohli ने कहा,
"हम ऐसे खिलाड़ियों को बैक करना चाहते हैं, जो मैदान पर जाकर टीम के लिए खेलें। इस वक्त हमारी टीम में हर स्पॉट के लिए दो -तीन विकल्प मौजूद हैं। ये भारतीय क्रिकेट के लिए बहुती ही अच्छे संकेत हैं। हम इस वक्त बिलकुल सही दिशा में चल रहे हैं और हमारे पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है जिसमें से हम खिलाड़ियों को चुनते हैं।"
शिखर धवन की तारीफ करते नहीं थके Virat Kohli
शिखर धवन को T20I सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। बाकी मैचों में वह बेंच पर ही बैठे थे। अब धवन की तारीफ करते हुए आगे Virat Kohli ने कहा,
"शिखर धवन की बॉड लेंग्वेज उस वक्त भी बहुत अच्छी थी, जब वह मैच नहीं खेल रहे थे। वह हमारे लिए काफी हेल्पफुल हैं। इसलिए आज जो रिजल्ट उन्हें मिला है वह उसे डिजर्व करते हैं। उन्होंने आज बहुत ही मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की और 95 खास रन बनाए, जो स्कोरबोर्ड से अधिक मूल्यवान है। हमने सोचा था कि हम 100 रनों की साझेदारी करेंगे, तो 30 से 40 ओवर के बीच मैंने शिखर से कहा कि मैं गेंदबाजी करुंगा। कुछ विकेटों ने हमें मैच में पीछे कर दिया। अंडर लाइट गेंद, बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आ रही थी।"