इन 14 मैचों में विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिया धोखा, मुश्किल समय में निकली किंग बन गया जोकर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इन 14 मैचों में Virat Kohli ने टीम इंडिया को दिया धोखा, मुश्किल समय में निकली किंग बन गया जोकर

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) यकीनन इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, खासकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने खूब तहलका मचाया है। इसमें कोई दोराह नहीं हैं कि उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर दुनियाभर में अपना नाम बनाया है।

लेकिन किंग कोहली बड़े मुकाबलों में हमेशा ही 'छोटे' नजर आए हैं। जब-जब भारतीय टीम ने नॉकआउट में जगह बनाई है, तब-तब विराट कोहली (Virat Kohli) सस्ते में आउट हुए हैं। इस बात की गवाही नॉकआउट में उनके आंकड़े दे रहे हैं।

बड़े मुकाबलों में Virat Kohli हुए 'बौने' साबित

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत से मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। विराट कोहली ने बड़ी-बड़ी टीमों के गेंदबाजों की कुटाई की है। लेकिन जब भी वह अहम मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो अक्सर फ्लॉप हो जाते हैं।

दरअसल, नॉकआउट मैच में विराट कोहली के आंकड़े निराशाजनक रहे हैं। नॉकआउट मैच में उनके लिए अर्धशतक खासा मुश्किल साबित हुआ है। 7 जून से 11 जून तक हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) के फाइनल मैच में भी वह 14 रन और 49 रन बनाने में ही सफल रहे।

WTC फाइनल में Virat Kohli का बल्ला रहा खामोश

Virat Kohli

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से संघर्ष करते नजर आए। आईपीएल 2023 में दो शतक जड़ने वाला यह बल्लेबाज इस अहम मैच में पचास रन भी नहीं जड़ सका। खराब शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।

लंदन के द ओवल में 7 जून से 11 जून तक हुए इस खिताबी मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 14 रन बनाए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद चौथी पारी में स्कॉट बोलैंड ने उनका शिकार किया। 49 रन की पारी खेलने के बाद वह स्टीव स्मिथ के हाथों ही कैच आउट हुए।

आईसीसी नॉकआउट में Virat Kohli के आंकड़े

Runs SR Dismissal Inns Opposition Ground
ICC Semifinal
9 42.85 caught 1 ODI v Pakistan Mohali
58* 90.62 not out 2 ODI v Sri Lanka Cardiff
72* 163.63 not out 2 T20I v South Africa Mirpur
1 7.69 caught 2 ODI v Australia Sydney
89* 189.36 not out 1 T20I v West Indies Wankhede
96* 123.07 not out 2 ODI v Bangladesh Birmingham
1 16.66 lbw 2 ODI v New Zealand Manchester
50 125 caught 1 T20I v England Adelaide
ICC Finals
2* 100 not out 1 ODI v Sri Lanka Colombo (RPS)
2 25 caught 1 ODI v Sri Lanka Mirpur
28 82.35 caught 1 ODI v Sri Lanka Dambulla
37 64.91 caught 2 ODI v Sri Lanka Dambulla
35 71.42 caught 2 ODI v Sri Lanka Wankhede
43 126.47 caught 1 ODI v England Birmingham
2 40 caught 2 ODI v Sri Lanka Port of Spain
77 132.75 run out 1 T20I v Sri Lanka Mirpur
41* 146.42 not out 2 T20I v Bangladesh Mirpur
5 55.55 caught 2 ODI v Pakistan The Oval
44 33.33 lbw 1 Test v New Zealand Southampton
13 44.82 caught 3 Test v New Zealand Southampton
14 45.16 caught 2 Test v Australia The Oval
49 62.82 caught 4 Test v Australia The Oval

यह भी पढ़ें: WTC Final में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

यह भी पढ़ें: WTC Final: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

Virat Kohli indian cricket team विराट कोहली ind vs aus