जिसके बूते ट्रॉफी जीतने के सपने देख रहे हैं रोहित शर्मा, वही सेमीफाइनल में देगा धोखा! शर्मनाक आंकड़े कर रहे हैं ईशारा

Published - 14 Nov 2023, 07:45 AM

जिसके बूते ट्रॉफी जीतने के सपने देख रहे हैं Rohit Sharma, वही सेमीफाइनल में देगा धोखा! शर्मनाक आंकड़े...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है जो लीग स्टेज में बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल में पहुँची है. सेमीफाइनल तक के सफर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जहां अपनी बेखौफ बल्लेबाजी और करिश्माई कप्तानी से कमाल किया है तो स्कवॉड में शामिल अन्य खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है. कप्तान को उम्मीद है कि टीम सेमीफाइनल में भी अपना पराक्रम बरकरार रखेगी और फाइनल का टिकट कटाएगी लेकिन रोहित को उनके सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी से निराशा हाथ लग सकती है.

Rohit Sharma को निराश कर सकता है ये खिलाड़ी

Virat Kohli
Virat Kohli

विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को उनका रोल दिया है लेकिन उनका सबसे ज्यादा भरोसा अगर किसी खिलाड़ी पर है तो वो हैं पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli). विराट लीग स्टेज में कप्तान के भरोसे पर पूरी तरह खड़े उतरे हैं कई मैचों में अकेले दम टीम को जीत दिला चुके हैं. लेकिन सेमीफाइनल में भी वे ऐसा ही करेंगे इस पर संदेह है.

निराशाजनक हैं आंकड़े

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन विश्व कप के बड़े मैचों में उनका बल्ला नहीं चलता ये भी उतना ही सच है. अगर पिछले विश्व कप के अहम मैचों पर नजर डालें तो 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से 24 रन, सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन निकले थे. 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 रन वहीं 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन निकले थे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चाहेंगे कि विराट अपने अहम मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न दुहराएं नहीं तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है.

विश्व कप 2023 के टॉप स्कोरर

virat kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) को पुरानी गलतियों को न दुहराने के लिए जाना जाता है. इस विश्व कप में उनके फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि सेमीफाइनल में भी उनका बल्ला चलेगा. विराट विश्व कप 2023 के लीग स्टेज के 9 मैचों में 2 शतक और 5 अर्धशतक की सहायता से 594 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न सिर्फ सेमीफाइनल बल्कि फाइनल में भी उनसे बड़ी पारी चाहेंगे ताकि टीम इंडिया 12 साल बाद विश्व कप अपने नाम कर सके.

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार तय, पैट कमिंस ने अचानक छोड़ी कप्तानी, इस 32 साल के खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ World Cup 2023 Rohit Sharma