Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोके 186 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाए और दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली का बल्ला ना चले ऐसा सिर्फ कम मौके पर ही देखने को मिलता है. क्योंकि. विराट ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ हमेशा चुनौती लेने के लिए 22 गज की पट्टी पर अपना खूंटा गाडकर खड़े हो जाते हैं.
जब पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तो चौथे टेस्ट हैदराबाद में खेला गया था. जहां विराट कोहली (Virat Kohli) का विकराल रूप देखने को मिला था. उन्होंने पहली पारी में कंगारू गेंदबाजों को अपनी मास्टर क्लास दिखाई और 364 गेंदों का सामने करते हुए 186 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके भी देखने को मिले थे. यह उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रनों की पारियों में एक हैं.
किंग कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज को रन बनाना उतना आसन नहीं होता है जितना विराट कोहली (Virat Kohli) ने बना दिया है. क्योंकि वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उनके पार विश्व भर में खेलने का अनुभव है. प्रेशर में खेलना पसंद करते हैं. यहीं कारणा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार रिकॉर्ड है.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 टेस्ट की 46 पारियों में 2147 रन बना लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि राहुल द्रविड चौथे और चेतेश्वर पुजार पाचंवे स्थान पर है.
कंगारू टीम के खिलाफ लगाए है सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ विराट कोहली का औसत शानदार है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीब 49 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से इस टीम के खिलाफ 9 शतक देखने को मिले. विराट इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पीछे छोड़ दिया है. सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में सिर्फ 5 शतक ही बना पाए थे.