Virat Kohli: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरु होने वाला है. जिसको लेकर भारतीय टीम अपने अभ्यास सत्र का आगाज़ कर चुकी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया इस सीरीज़ को 2-0 से खत्म करना चाहेगी. टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र का हिस्सा बन चुके हैं. नेट अभ्यास के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli)भी पसीना बहाते दिखे इस दौरान उन्होंने आर अश्विन की गेंद पर ऐसा शॉट खेला, जिसकी चर्चा चारों ओर होने लगी.
जब SKY बने विराट कोहली
आमतौर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)अपने सीधे बल्ले से शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले विराट कोहली भी अलग अंदाज़ में दिखे. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तरह एक शॉट खेला. विराट कोहली ने फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्विप शॉट खेला. जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है. अपनी नेट बल्लेबाज़ी के दौरान विराट कोहली आक्रामक रवैया अपनाते हुए दिखे. इस दौरान वे तेज़ गेंदबाज़ों पर भी शॉट खेलते हुए नज़र आए. विराट कोहली के फैंस अब इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
Virat Kohli playing reverse sweep against Ashwin.
pic.twitter.com/IkglMyI86V — Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2023
Virat Kohli पर होंगी निगाहें
इस सीरीज़ के लिए विराट कोहली काफी अहम खिलाड़ी है. हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला था. जिसकी वजह से टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 209 रनों से पीछे रह गई थी. विराट कोहली ने WTC फाइनल की पहली पारी में 14 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी. बहरहारल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में विराट कोहली अपनी लय में वापस आना चाहेंगे. पहले टेस्ट मैच का आगाज़ 12 जुलाई से होने वाला है.
शानदार करियर के मालिक हैं Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वे टीम इंडिया के लिए पिछले 1 दशक से ज्यादा समय से अहम योगदान निभा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 109 टेस्ट मैच में 48.73 की औसत के साथ 8479 रन बनाए हैं. इसके अलावा 274 वनडे मैच में उन्होंने 57.32 की औसत के साथ 12898 रन बनाए हैं. इसके अलावा 115 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम