भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से शुरु होने वाला है। पिछले दो टेस्ट मैच में जिस तरह से पिच पर स्पिनर्स को मदद मिली, उसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। अब चौथे टेस्ट मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने पिच की आलोचना कर रहे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
पिच के आलोचकों को दिया जबाव
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच से पहले पिच की आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कप्तान का कहना है कि टीम इंडिया की सफलता का राज है कि वह जहां, भी खेलते हैं पिच की शिकायत नहीं करते बल्कि खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। कोहली ने कहा,
"मुझे लगता है कि स्पिन ट्रैक को लेकर कुछ ज्यादा ही बातें की जा रही है। हमारी मीडिया को इस चीज को बताना चाहिए कि स्पिन ट्रैक उप महाद्वीप में बहुत आम बात है और सही भी। हमारी टीम की सफलता का राज यही है कि जहां भी खेला, कभी भी किसी भी सतह को लेकर कोई शिकायत नहीं करते हैं। हमने हमेशा ही अपने आप को बेहतर बनाने और सुधार करने की कोशिश की है।"
"मुझे यह बात समझ नहीं आती कि गेंद और पिच को लेकर इतना ध्यान क्यों दिया जाता है। तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीम के बल्लेबाज अच्छे से खेलने में कामयाब नहीं रहे। मैं फिर से यही कहूंगा कि यह आपकी कला को प्रदर्शित करने का सवाल है ना कि पिच बुरी थी।"
चेतेश्वर पुजारा का किया बचाव
विश्व क्रिकेट में 'नई दीवार' के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड सीरीज में अब तक कुछ खास रन नहीं बना सके हैं। जिसके चलते एक बार फिर उनकी आलोचना की जा रही है। इसपर कप्तान विराट कोहली ने पुजारा का बचाव करते हुए कहा,
"चेतेश्वर पुजारा इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें क्या करने की जरूरत है। पहले विदेशी सरजमीं पर अच्छा नहीं खेलने के लिए उनकी आलोचना की गई थी, अब घर में कुछ खराब प्रदर्शनों के लिए उनकी आलोचना की जा रही है। मैंने पहले भी कहा है, वह और अजिंक्य हमारे सबसे महत्वपूर्व दो टेस्ट बल्लेबाज हैं।”
कुलदीप यादव को चौथे टेस्ट में मिलेगा मौका?
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा तो बनाया गया, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। जहां, वह दूसरी पारी में दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे। अब कप्तान विराट कोहली की बातें सुनकर ऐसा लग रहा है कि कुलदीप को 4 मार्च से शुरु होने वाले चौथे टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा। कप्तान कोहली ने कहा,
"कुलदीप पहले की तुलना में बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका हेड स्पेस बेहतरीन है। वह फिलहाल टीम कॉम्बिनेशन के चलते मैच नहीं खेल रहे हैं। अभी के लिए हम वाशिंगटन और अक्षर पटेल के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प चाहते हैं। "