शतक से चूकने पर रो पड़े अक्षर पटेल, तो विराट ने गले लगाकर बढ़ाया हौसला, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
शतक से चूकने पर रो पड़े Axar Patel, तो विराट ने गले लगाकर बढ़ाया हौसला, देखें VIDEO

हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) का बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जमकर आग उगल रहा है। वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए एक आसान राह बना गए है। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजो की जमकर कुटाई की हालांकि, इस दौरान वह इस सीरीज में लगातार तीसरी बार शतक से चूंक गए है। इसी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में अक्षर पटेल विकेट खोने के बाद निराश और हताश होते हुए नजर आ रहे है। शतक नहीं जड़ने का मलाल उनके मायूस चेहरे पर साफ-साफ देखा जा सकता है। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को लगा सकते है। वहीं विराट कोहली होने पवेलियन लौटते समय उन्हें शाबाशी दे रहे है।

विकेट गवाने के बाद निराश हुए Axar Patel

No description available.

अक्षर पटेल ने धुंआधार बल्लेबाजी से मैदान पर क्रिकेट फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर अक्षर (Axar Patel) के बल्ले से छक्के और चौको की बरसात देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने अपनी क्रिकेट करियर के सबसे बेहतरीन शॉट खेले। हालांकि, इसी बीच वह एक शानदार पारी खेलकर 79 रनों के स्कोर आउट हो गए है। वह अपने शतक से केवल 21 रनों से चूंक गए।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह वायरल वीडियो में बल्ले का किनारा लेकर मिचेल स्टार्क की गेंद सीधे विकेट में जाकर लगी और वह क्लीन बोल्ड (Axar Patel) हो गए। इससे पहले वह स्पिनर गेंदबाजो की जमकर कुटाई कर रहे थे। वहीं आउट होने के बाद किंग कोहली उन्हें पवेलियन लौटते समय पीठ पर हाथ थपथपाकर उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें आश्वाशन देते हुए नजर आए।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634865302222651395?s=20&fbclid=IwAR0RyqUvmcCq9PeD1Et0SGYnfm6pZojH48H-ycA_g3A4HKApteUfEg6511Q

कोहली ने खेली शानदार पारी

IND vs AUS: Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद चूमा गले में पहना लॉकेट, जानिए यह बड़ा सीक्रेट

रन मशीन कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगभग तीन साल के बाद फॉर्म में वापसी आ गए है। उनके बल्ले सह शतक लगभग 1200 से ज्यादा दिनों के बाद निकला है। उन्होंने अपना आखिरी शतक ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इसके बाद से वह शतक लगाने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन, कोहली ने एक बार फिर से अपने शतचक से खेल जगत में खलबली मचा कर रख दी है। उन्होने 364 गेंदो का सामना करते हुए 186 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनकी पारी में 15 चौके भी शामिल रहे है। भारत की टीन ने 9 विकेट के नुकसान पर 571 रन और 91 रनों की बढ़त बनाई।

Virat Kohli team india axar patel ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023