ENG vs IND: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में बल्ले के साथ एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. कोहली 19 गेंदों में 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनकी फॉर्म इन दिनों टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. जबकि टीम के युवा खिलाड़ी इंग्लैंड की धरती पर जमकर रन बना रहे हैं. जिसमें ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है.
Virat Kohli का फ्लॉप शो जारी
इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर शांत दिखाई दिया. एजबेस्टन की पिच पर पुजारा और विराट जैसे बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. वहां पंत और जड्डू ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बनाया था. जिसके बाद से वह बड़ी पारी खेलने के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल के बाद कोहली, साउथ अफ्रीका सीरीज में भी आराम दिया गया था. ताकि वह इंग्लैंड में रन बना सके. लेकिन, वे ऐसा करने में असफल रहे. कोहली को अब दूसरे के शतक पर सेलिब्रेशन करने की बजाए अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए.
जडेजा की बल्लेबाजी ने बताया इंग्लैंड में कैसे बनेंगे रन
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बताया कि इंग्लैंड में किस तरह रन बटोरे जा सकते हैं. क्योंकि वहां की कंडीशन भारत से बिल्कुल विपरीत होती है. जडेजा विदेश में शतक लगाने के बाद काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि खासकर इंग्लैंड में शतक बनाने के बाद काफी अच्छा लग रहा है.
इंग्लैंड जैसी पिचों पर खेलते समय बल्लेबाजों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. बल्लेबाज को पता होना चाहिए कि उसे शरीर के करीब कब खेलना है. क्योंकि यहां गेंद स्विग करती है. कई बाद देखा गया है कि जब-जब इंग्लैंड की पिचों पर बॉल हरकत करती है. जिसके बाद बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं.
निचले क्रम में जडेजा ने सबसे अधिक रन बनाए
रवींद्र जडेजा जब टीम के लिए बल्लेबाजी करने आते हैं. तब तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी होती है. उस परिस्थिति में बल्लेबाजी करना बल्लेबाज के लिए कड़ी चुनौती होता है. ऐसा कुछ नजारा 5वें टेस्ट मैच में देखने को मिला. जब जड्डू बल्लेबाजी करने आए, तो टीम इंडिया मुश्किल में थी.
जडेजा और पंत ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और जडेजा निचले कम्र में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए हैं. 7 विकेट के बाद उन्होंने 591 रन बनाए हैं. वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर जेसन होल्डर हैं. जिन्होंने 491 रन बनाए.