Virat Kohli आउट होने के बाद नहीं कर पा रहे थे विश्वास, 10 सेकेंड तक क्रीज पर ही रहे खड़े, देखें VIDEO

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

IND vs SA 201-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार ले में नजर आ रहे थे. लेकिन वो एक बार फिर अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. 65 रनों के निजी स्कोर पर विराट को केशव महराज (Keshav Maharaj) की एक जादुई गेंद पर आउट होना पड़ा. महाराज की इस बॉल पर विराट (Virat Kohli) पूरी तरह भौचक्के रह गए और आउट होने के बाद काफी निराश नज़र आए. 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 से मिली हार के बाद 3 मैचो की वनडे सीरीज (IND vs SA) में भी क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा.

आउट होने से हैरान हुए विराट कोहली

केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में सीरीज पहले ही गवां चुकी टीम इंडिया (Team India) अपना लाज बचाने के लिए उतरी. 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के इए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 65 रनों की पारी खेली. विराट काफी आराम से शतक की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन तभी पारी के 32 ओवर में केशव महाराज (Keshav Maharaj) की एक गेंद ने टर्न लिया, और विराट के बल्ले का टॉप एज लेते हुए कप्तान बवुमा (Temba Bavuma) के हाथो में चली गयी. जिसके बाद विराट काफी हैरान नजर आये और विराट आउट होने के बाद इतना हैरान थे कि वो 10 सेंकड तक मैदान पर ही खड़े दिखे.

साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप

Virat Kohli

टेस्ट सीरीज और पहले 2 वनडे मैच हारकर वनडे सीरीज भी गवां चूकी टीम इंडिया से केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे मैच में एक बेहतर वापसी की उम्मीद थी. लेकिन टीम इंडिया के चीजे दिन पर दिन खराब ही होती जा रही है. टीम इंडिया को तीसरे मैच में भी 4 रनों से एक करीबी हार का सामना करना पड़ा. 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के शीर्ष कर्म के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से अच्छा खेल दिखाया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 61 रन बनाए, वही विराट कोहली (Virat Kohli) ने 65 रनों की पारी खेली. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया.

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अंत में 34 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचाने की पुरी कोशिश की. लेकिन अंत में टीम इंडिया लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गयी. उससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 287 रन बनाए थे. अनुभवी ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Cock) ने 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वेन डर डूसेन (rassie Van Der Dussen) ने 52 रन बनाए.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Virat Kohli News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli shikhar dhawan team india deepak chahar Quinton de Cock Rassie van der Dussen Keshav Maharaj