"मुझसे ज्यादा नहीं...", वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट कोहली ने फैंस को दिया खास संदेश, बताया भारत वर्ल्ड कप जीतेगा या नहीं!

Published - 29 Aug 2023, 06:11 AM

"मुझसे ज्यादा नहीं...", वर्ल्ड कप 2023 से पहले Virat Kohli ने फैंस को दिया खास संदेश, बताया भारत वर्...

Virat Kohli : विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बनी इस बार भारत कर रहा है. इससे पहले भारत ने साल 2011 में पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी की थी. अब एक बार फिर भारत 12 साल बाद विश्व कप की मेज़बानी करेगा. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप 2023 को लेकर आने वाली चुनौतियों के बारे में खुल कर चर्चा की. उन्होंने विश्व कप 2023 को लेकर अपनी तैयारियों को साफ किया. अब विराट को ये जवाब फैंस की दिल जीत लेगा.

कठिनाइयों से आप घबराते नहीं- Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) बैंगलौर में एक प्रचार कंपनी का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने विश्व कप 2023 को लेकर कहा

आपके सामने कोई भी चुनौती हो, आपको उसे लेकर उत्सुक होना चाहिए. जब कठिनाई सामने आती है तो आप उत्साहित हो जाते हो. आप इससे कतराते नहीं. 15 साल बाद भी मुझे मुकाबले पसंद है. प्रशंसक हमेशा कहते हैं कि हम चाहते हैं कि टीम हमेशा विश्व कप जीते. मैं कहूंगा वह मुझसे अधिक नहीं चाहते. ईमानदारी से कहूं तो, मुझे पता है कि उम्मीदें और लोगों की भवनाए हैं. लेकिन प्लीज़ जान ले की खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी जीतना नहीं चाहता.

2 विश्व कप जीत चुके हैं Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli)ने साल 2008 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप जीताया था. इसके अलावा वह साल 2011 में भी विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2011 विश्व कप को याद करते हुए कहा

"मेरे करियर का बेस्ट मोमेंट साल 2011 का विश्व कप जीतना है. मैं उस समय 23 वर्ष का था और शायद मुझे इसका महत्व नहीं था. लेकिन अब 34 साल की उम्र में कई विश्व कप खेलने के बाद, जिन्हें हम जीत नहीं पाए. इसलिए मैं सभी सीनियर खिलाड़ियों की भवनाओं को समझता हूं".

8 अक्टूबर को होगा टीम इंडिया का पहला मैच

Team india

विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी, वहीं 14 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में अपना मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 World cup 2011 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.